बेगूसराय: जिले में लोहिया नगर ओपी के बाघी मोहल्ले में रविवार को दीपावाली की रात एक 4 साल के बच्चे को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घटना उस वक्त की है जब बच्चा अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर आतिशबाजी के दौरान खेल रहा था.
बड़े भाई पर हुई थी फायरिंग
बाघी निवासी सिंटू सिंह का 4 वर्षीय बेटा घर के बाहर आतिशबाजी कर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी बाघी गांव का ही रहने वाला बंटी सिंह वहां पहुंचा और बच्चे के भाई पर फायरिंग करने लगा. जिसके बाद बच्चे का भाई झुक गया और गोली उसे लग गई.
बच्चे का चल रहा इलाज
घायल बच्चे का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. बच्चे की मां ने बताया कि बदमाश ने ऐसा क्यों किया, उसकी उन्हें जानकारी नहीं.