बेगूसराय: जिले में एक बार फिर रंगदारी उद्योग फलने फूलने लगा है. नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत गांव में एक कन्स्ट्रक्शन कंपनी से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. इस घटना से वहां काम कर रहे मजदूरो में दहशत का माहौल है. अपराधियों की फायरिंग से तत्काल सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है.
सुपरवाइजर पर फायरिंग
बताया जाता है कि जय माता दी कंस्ट्रक्शन का कुशमहौत गांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और सुपरवाइजर पर बंदूक तान दी. सुपरवाइजर पर गोली भी चलाई गई लेकिन दो बार मिसफायर हो गया. इसके बाद अपराधियों ने 20 लाख रुपये रंगदारी देने को कहा और तब तक काम बंद रखने को कहा. इसके बाद अपराधी चले गए.
मौके से 3 खोखा बरामद
फायरिंग और रंगदारी मांगने की सूचना के बाद नीमा चंदपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वहां से 3 खोखे बरामद किए. हालांकि कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.