बेगूसराय: बेगूसराय में हर्ष फायरिंग में एक 16 वर्षीय किशोर को गोली लगने का मामला सामने आया है. घायल युवक का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जहां उसकी स्थिती में सुधार बताया जा रहा है. घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के वार्ड नंबर 13 में गुरुवार को घटी है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा राज ने उत्तर बिहार में बिछाई थी रेलवे लाइनों का जाल
गोली किशोर के पैर में लगी
घायल किशोर की पहचान मुफसिल थाना अंतर्गत पहाड़पुर वार्ड 13 निवासी नंदन राय के 16 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है. गोली लगते ही परिजनों ने आनन-फानन में घायल को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. गोली किशोर के पैर में लगी है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात गांव में ही संजय महतो की बेटी की शादी थी. बारात बरौनी के असुरारी से आई थी.
पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी
सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जब बारात निकल रही थी और लोग डांस कर रहे थे, तभी हर्ष फायरिंग में बच्चे के पैर में गोली लग गई. जिससे बारात में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों के मुताबिक गोली किसने चलाई पता नहीं, पर उनका बेटा गिरा हुआ पाया गया. घायल किशोर की मां ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने किसी को गोली चलाते भी नहीं देखा है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.