बेगूसराय: बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत के सिकरहुला बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोर (14 year old teenager dies in begusarai) की मौत हो गई. किशोर की पहचान भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 नया टोला निवासी मोहम्मद असगर के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हसनैन के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंं- VIDEO: रोहतास से बचाए गए 17 फीट लंबे मगरमच्छ को गंडक में छोड़ा गया
दोस्तों के साथ नहाने गया था किशोर: घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद हसनैन अपने तीन चार दोस्तों के साथ सिकरहुला मस्जिद टोला के समीप बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. जहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास भेजा. लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने की सरकारी सहायता की मांग: भवानंदपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार एवं वार्ड सदस्य रमेश पंडित ने बताया कि मृतक का परिवार बेहद गरीब है. इसलिए लोगो ने प्रशासन से उचित सहायता की मांग की. वहीं अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आपदा के तहत मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल: किशोर के डुबने के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं भवानंदपुर पंचायत के नवटोलिया सहित आसपास के गांवों में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.
"बच्चे के मां और पिताजी कोलकाता में रहते हैं. पिता रिक्शा चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते हैं मौत की सूचना उनके परिवार को दे दी गई है".- जावेद, ग्रामीण
ये भी पढ़ेंं- बगहा में गंडक नदी से हो रहा मिट्टी का कटाव, कई घर धारा में विलीन