बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. जिले में भयमुक्त चुनाव को लेकर प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं. अब तक 7124 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है. जिसमें से 2644 लोगों के बॉन्ड पत्र भर दिया गया है. इसके साथ ही 105 लोगों पर सीसीए के तहत अनुशंसा की गई है.
बता दें कि सीसीए के तहत अनुशंसा करने वालों में से 40 के खिलाफ आदेश पारित कर दिया गया है. वहीं अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले 7 अपराधियों के खिलाफ पीएमएलए का प्रस्ताव पारित किया गया है.
32 फ्लाइंग स्क्वाड और 21 स्टेटिक टीम एक्टिव मोड में
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर 32 फ्लाइंग स्क्वाड और 21 स्टेटिक टीम लगातार एक्टिव मोड में है. जिले के बॉर्डर पॉइंट के 7 जगहों पर चेक पोस्ट लगाए गए हैं, जहां 24 घंटे जांच की जा रही है. अभी जिले में सीएपीएफ की तीन कंपनियां उपलब्ध है और तीनों कंपनियां लगातार चेकिंग और फ्लैग मार्च कर रही है. चुनाव के दौरान चार कंपनियां और मिलेंगी.
लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
इसके अलावा अवकाश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. जिनमें से 3 आप के कार्यकर्ता हैं और 4 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं, चुनाव के मद्देनजर जांच अभिायन में अभी तक 25700 लीटर शराब और 52 हथियारों को बरामद किया गया है. साथ ही कई बूथ के नेचर की समीक्षा के बाद वहां कुछ परिवर्तन किया गया है. इसके साथ ही बेगूसराय के एसपी ने आम लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.