बेगूसराय: बलिया पुलिस ने मंगलवार को उपर टोला से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है.
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि विगत 2 अगस्त को बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के मीरदहटोली से मो. शहजाद की बाइक उसके घर से चोरी चोरी हो गई थी, जिसको लेकर 3 अगस्त को पीड़ित ने थाने में आवेदन भी दिया था. इसके बाद पुलिस की ओर से छानबीन जारी थी.
गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस आवेदन के आधार पर कांड संख्या 218/20 दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस को बाइक चोर नेहाल के बारे में जानकारी हुई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.