ETV Bharat / state

बांका: प्रेम प्रसंग में ईंट से मारकर युवक की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - murder in banka

जिले में ईंट से मारकर एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गयी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

raw
raw
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:48 AM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महोता गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मृतक का नाम राजकुमार मंडल (22) बताया जाता है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में शख्स की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव

प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि राज कुमार मंडल गांव में ही एक शांति भोज में आया था. वहां पर वह भोज में शामिल लोगों को खाना परोस रहा था. इसी बीच गांव के ही गगन मंडल ने पीछे से उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण राजकुमार को रेफरल अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिवार वाले उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे लेकिन वह राजी नहीं हो रहा था. समझा जा रहा है कि इसी आक्रोश में गगन मंडल ने उस पर ईंट से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नवादा: नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप

आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि युवक राजकुमार मंडल की हत्या उसके गांव में ही कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा.

हत्या के मामले में परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महोता गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मृतक का नाम राजकुमार मंडल (22) बताया जाता है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में शख्स की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव

प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि राज कुमार मंडल गांव में ही एक शांति भोज में आया था. वहां पर वह भोज में शामिल लोगों को खाना परोस रहा था. इसी बीच गांव के ही गगन मंडल ने पीछे से उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण राजकुमार को रेफरल अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिवार वाले उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे लेकिन वह राजी नहीं हो रहा था. समझा जा रहा है कि इसी आक्रोश में गगन मंडल ने उस पर ईंट से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नवादा: नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप

आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि युवक राजकुमार मंडल की हत्या उसके गांव में ही कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा.

हत्या के मामले में परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.