बांका : बिहार के बांका में रफ्तार का कहर देखने को मिला. सड़क हादसे में युवक को गैस लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे से पहले युवक झारखंड से कोयला बेचने के लिए बांका आया हुआ था. इसी बीच वो ट्रक की चपेट में आ गया.
बांका में सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत : गनीमत रही की ट्रक में आग नहीं लगी नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. हादसा सोमवार की शाम को हुआ. मृत युवक की पहचान झारखंड के कदमा गांव निवासी गुलजार कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है. मौत का समाचार सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
गैस लदे ट्रक से स्टेट हाईवे पर हादसा : हादसा बांका के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्सी गांव के पास स्टेट हाईवे पर हुआ है. घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गैस लदी ट्रक तेज रफ्तार से धोरैया से सनहौला की तरफ जा रहा था, इसी दौरान धोरैया के तरफ से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया.
''शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया जाएगा. ट्रक और बाइक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.''- अशोक कुमार, धोरेया थाना
ये भी पढ़ें-