बांका: बांका में बुधवार की रात बम फटने से अरविंद सिंह नाम के युवक की मौत हो गयी. अरविंद हरियाणा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. लॉकडाउन में वह वापस अपने घर आ गया था. काम ना मिलने पर उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. लूट की योजना बना रहे अरविंद के जेब में बम था जो उसकी जेब से गिर पड़ा. बम फटने से इसकी मौत हो गयी.
मृतक के भाई सुभूकलाल सिंह ने बताया कि अरविंद हरियाणा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. लॉकडाउन के चलते मजबूरन शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौन गांव अपने घर वापस आ गया. परिवार वालों को इस बात की जरा सी जानकारी नहीं थी कि अरविंद अपराध की दुनिया में कदम रख चुका है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और उसकी पत्नी गर्भवती है.
लॉकडाउन में घर लौटा था युवक
मृतक के भाई ने बताया कि अचानक जोरदार धमाका हुआ. घटनास्थल पर जाकर देखा तो उसका भाई मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. दरअसल अरविंद अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. अपने साथियों के साथ योजना बना रहा था. अरविंद और उसके सभी साथी नशे में थे. लड़खड़ाने की वजह से जेब में रखा बम गिरकर फूट गया और अरविंद की मौत हो गई.
शरीर से कांटी और टिन का टुकड़ा हुआ बरामद
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सक डॉक्टर ने बताया कि युवक की मौत बम फटने से ही हुई है. युवक का पैर क्षत-विक्षत हो गया था. उसके शरीर से कांटी और टिन का टुकड़ा भी बरामद किया गया है. इधर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों ने साक्ष्य छुपाने के लिए घटनास्थल को पूरी तरह से साफ कर दिया था. साक्ष्य हाथ नहीं लगने की वजह से पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद ले रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.