बांका: खेत में गाय चरा रहे एक युवक की मौत करंट लगने से हो गई है. मृतक की पहचान तेतरिया गांव निवासी मित्तन यादव के 35 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- पावर सब ग्रिड के सुरक्षा गार्ड की करंट से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
युवक की मौत
युवक मवेशी चराने गांव से सटे बहियार गया था. इस दौरान 440 वोल्ट का विद्युत धारा प्रवाहित तार उसके ऊपर गिर गया. युवक ने चिल्लाते हुए तार को अपने शरीर से हटाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन करंट की घातक पकड़ के चलते सफल नहीं हो पाया. और उसकी मौत हो गई.
पत्नी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज
इधर, घटना की सूचना मिलते ही सूईया थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. इस संबंध में मृतक की पत्नी निर्मला देवी के फर्द बयान पर सूईया थाना में विद्युत कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.