बांकाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके प्रशासन के संरक्षण में चल रहे क्वॉरेंटाईन सेंटर में शराब पीकर हंगामा करने का मामला सामने आया है. जिले में चांदन प्रखंड के गौरीपुर मध्य विद्यालय में बनाये गए क्वॉरेंटाईन सेंटर में एक युवक ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया. युवक के भाई और पुलिस की हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ.
बताया जाता है कि विद्यालय में क्वॉरेंटाईन किये गए सभी कामगार स्थानीय गौरीपुर गांव के निवासी हैं. गुरुवार को बाहर से आये उसी गांव के पांच कामगार को सेंटर में रहने की अनुमति मिली. पहले से रहने वाले कामगारों ने इसका विरोध करते हुए अंदर जाने से रोक दिया. शाम तक पांचों कामगार बाहर ही रुके रहे. वहीं, सेंटर से एक युवक शौचालय के बहाने बाहर गया. जहां, शराब पीकर वापस सेंटर के अंदर पहुंचते ही हंगामा करने के साथ गाली गलौज करने लगा.
दो घंटे तक नौटंकी करता रहा शराबी
क्वॉरेंटाईन सेंटर में मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया. जहां, नशे में चुर युवक ने खुद को अंदर से बंद कर सभी बिछावन को इकट्ठा आग लगाने का प्रयास किया. जानकारी मिलते ही सेंटर पर पहुंची पुलिस ने जहां उसे बांका भेजने की धमकी दी. हालांकि, युवक ने भाई के समझाने पर दरवाजा खोला. बावजूद इसके दो घंटे कर हंगामा होता रहा. वहीं, सेंटर पर मौजूद अधिकारियों ने उसे एक अलग कमरे में बंद कर राहत की सांस ली. इससे पहेल भी केंद्रों पर शराब पहुंचने की बात सामने आई थी. हालांकि, पूरे मामले को रफादफा कर दिया गया.