ETV Bharat / state

बांका: छठ मनाने बहन के घर आया था युवक, जुआ के अड्डे से हथियार के साथ गिरफ्तार - Banka Police

दिवाली के समय से ही यहां जुआ खेला जा रहा था. छठ मनाने बहन के घर आया यह युवक भी जुआ खेलने पहुंचा था. तभी पुलिस की रेड पड़ी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसका कहना है कि हथियार किसी और का था, उसे संभालने दिया था.

weapon
weapon
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 12:59 PM IST

बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक युवक अपनी बहन के घर छठ मनाने आया था.

थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान हथियार के साथ इस युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह अपनी बहन के घर केहनीचक छठ पूजा मनाने के लिए आया था. इसी बीच वह प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के पास चल रहे जुए के अड्डे पर मौजूद था. बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के उदाहडीह गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है.

छठ पूजा में बहन के घर आया था युवक
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक धीरज कुमार अपनी मां माया देवी के साथ शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के केहनीचक गांव में बहन के घर महापर्व छठ का अनुष्ठान करने पहुंचा था. इसी क्रम में युवक धीरज कुमार जुआ खेलने चला गया. जुआ संचालन की गुप्त सूचना मिलने पर शंभूगंज पुलिस ने जुआ के अड्डा पर छापेमारी करने पहुंची तो युवक वहीं मौजूद था. जिसे वहां से अरेस्ट कर लिया गया.

अन्य लोग पुलिस को देखकर फरार
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख कर जुआ खेल रहे सभी फरार हो गए. ‌जबकि युवक धीरज कुमार को खदेड़कर पकड़ लिया गया। उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक धीरज कुमार अपने गांव में ही रहकर पढ़ाई करता है. युवक का कहना है कि किसी ने उसे जुए के अड्डे पर हथियार रखने दिया था. युवक ने हथियार देने वाले युवक का नाम भी बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सत्यता की जांच कराई जा रही है.

बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक युवक अपनी बहन के घर छठ मनाने आया था.

थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान हथियार के साथ इस युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह अपनी बहन के घर केहनीचक छठ पूजा मनाने के लिए आया था. इसी बीच वह प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के पास चल रहे जुए के अड्डे पर मौजूद था. बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के उदाहडीह गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है.

छठ पूजा में बहन के घर आया था युवक
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक धीरज कुमार अपनी मां माया देवी के साथ शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के केहनीचक गांव में बहन के घर महापर्व छठ का अनुष्ठान करने पहुंचा था. इसी क्रम में युवक धीरज कुमार जुआ खेलने चला गया. जुआ संचालन की गुप्त सूचना मिलने पर शंभूगंज पुलिस ने जुआ के अड्डा पर छापेमारी करने पहुंची तो युवक वहीं मौजूद था. जिसे वहां से अरेस्ट कर लिया गया.

अन्य लोग पुलिस को देखकर फरार
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख कर जुआ खेल रहे सभी फरार हो गए. ‌जबकि युवक धीरज कुमार को खदेड़कर पकड़ लिया गया। उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक धीरज कुमार अपने गांव में ही रहकर पढ़ाई करता है. युवक का कहना है कि किसी ने उसे जुए के अड्डे पर हथियार रखने दिया था. युवक ने हथियार देने वाले युवक का नाम भी बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सत्यता की जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.