ETV Bharat / state

बांका: लूट की योजना बना रहे युवक की बम फटने से मौत, 4 अन्य घायल - लूट की बना रहे युवक की मौत

शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौन गांव में बम फटने से एक युवक की मौत हो गई है. जबकि चार युवक घायल हो गए. एसपी ने बताया कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए स्वान दस्ता टीम की मदद ली जाएगी.

man died in bomb blast in banka
बांका में बम विस्फोट में एक की मौत
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 3:16 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 6:26 AM IST

बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौन गांव में बुधवार को बम फटने से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में चार अन्य युवक घायल हो गए. मृत युवक की पहचान नरौन गांव निवासी सिकंदर प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र आनंदी कुमार के रूप में हुई है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने इस घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार आनंदी कुमार गांव के बाहर अपने साथियों के साथ लूट की योजना बना रहा था. वहीं इस दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर वह शराब पार्टी कर रहा था. इसी क्रम में नशे में धुत्त आनंदी कुमार जैसे ही शौच करने के लिए उठा कि लड़खड़ाकर गिर पड़ा. गिरने के बाद आनंदी के जेब में रखा बम फट गया. जब तक अन्य साथी आनंदी को लेकर अस्पताल पहुंचते, तबतक आनंदी की मौत हो गई. इस घटना में चार युवक भी घायल है और सभी फरार है.

गुत्थी सुलझाने के लिए स्वान दस्ता की ली जाएगी मदद
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद को दल-बल के साथ गांव भेजा गया. वहीं शव को कब्जे में लेकर घटना की तफ्तीश की जा रही है. सभी घायल फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी घटनास्थल पर कुछ साक्ष्य नहीं मिल सका है. ग्रामीणों द्वारा घटना वाले स्थल को पानी से साफ कर दिया गया ताकि कोई सबुत नहीं मिले. एसपी ने बताया कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए स्वान दस्ता टीम की मदद ली जाएगी.

बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौन गांव में बुधवार को बम फटने से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में चार अन्य युवक घायल हो गए. मृत युवक की पहचान नरौन गांव निवासी सिकंदर प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र आनंदी कुमार के रूप में हुई है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने इस घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार आनंदी कुमार गांव के बाहर अपने साथियों के साथ लूट की योजना बना रहा था. वहीं इस दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर वह शराब पार्टी कर रहा था. इसी क्रम में नशे में धुत्त आनंदी कुमार जैसे ही शौच करने के लिए उठा कि लड़खड़ाकर गिर पड़ा. गिरने के बाद आनंदी के जेब में रखा बम फट गया. जब तक अन्य साथी आनंदी को लेकर अस्पताल पहुंचते, तबतक आनंदी की मौत हो गई. इस घटना में चार युवक भी घायल है और सभी फरार है.

गुत्थी सुलझाने के लिए स्वान दस्ता की ली जाएगी मदद
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद को दल-बल के साथ गांव भेजा गया. वहीं शव को कब्जे में लेकर घटना की तफ्तीश की जा रही है. सभी घायल फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी घटनास्थल पर कुछ साक्ष्य नहीं मिल सका है. ग्रामीणों द्वारा घटना वाले स्थल को पानी से साफ कर दिया गया ताकि कोई सबुत नहीं मिले. एसपी ने बताया कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए स्वान दस्ता टीम की मदद ली जाएगी.

Last Updated : Dec 31, 2020, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.