बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ मनचले ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. गांव के ही युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. नाबालिग नदी किनारे गोबर का गोइठा बनाने गई हुई थी. इस दौरान युवक ने मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया.
पीड़िता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
पीड़िता ने बताया कि युवक उसे एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं पीड़िता के बयान पर कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहम्मद फिराक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.
मेडिकल जांच के लिए भेजी गई पीड़िता
इस घटना के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले को लेकर कटोरिया पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आरोपित युवक पहले भी कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है, लेकिन मामला थाना तक नहीं पहुंचा पाया.