ETV Bharat / state

बांका: बाइक और मैजिक की टक्कर में जख्मी युवक की मौत

बांका के बौसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रविवार को बाइक और मैजिक के बीच टक्कर में जख्मी दिलीप मुर्मू की इलाज के दौरान मौत हो गई.

banka
banka
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:13 PM IST

बांका (बौसी): जिले के बौसी हंसडीहा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में जख्मी दिलीप मुर्मू की इलाज के दौरान भागलपुर मायागंज अस्पताल में मौत हो गई. 35 वर्षीय दिलीप बौसी के ही कलुआ गांव का रहने वाला था.

इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार रविवार रात बाइक सवार दिलीप मुर्मू राजेश मरांडी के साथ अपने घर से बौसी बाजार आ रहा था. इसी दौरान शिव शक्ति लाइन होटल के समीप मैजिक वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार चालक के साथ मैजिक चालक सिराजुद्दीन अंसारी भी घायल हो गया.

दोनों को पुलिस ने रेफरल अस्पताल बौसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. लेकिन, बाइक सवार की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर आरके सिंह ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान बुधवार को भागलपुर में युवक की मौत हो गई.

एक और सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
मामले में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जख्मी के बयान पर केस दर्ज कर दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. वहीं, दूसरी ओर इंग्लिशमोड़, असरगंज मुख्य मार्ग गोरैया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मानसिक रोगी एक वृद्ध की मौत हो गई. शव की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के 55 वर्षीय जामुन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

बांका (बौसी): जिले के बौसी हंसडीहा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में जख्मी दिलीप मुर्मू की इलाज के दौरान भागलपुर मायागंज अस्पताल में मौत हो गई. 35 वर्षीय दिलीप बौसी के ही कलुआ गांव का रहने वाला था.

इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार रविवार रात बाइक सवार दिलीप मुर्मू राजेश मरांडी के साथ अपने घर से बौसी बाजार आ रहा था. इसी दौरान शिव शक्ति लाइन होटल के समीप मैजिक वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार चालक के साथ मैजिक चालक सिराजुद्दीन अंसारी भी घायल हो गया.

दोनों को पुलिस ने रेफरल अस्पताल बौसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. लेकिन, बाइक सवार की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर आरके सिंह ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान बुधवार को भागलपुर में युवक की मौत हो गई.

एक और सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
मामले में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जख्मी के बयान पर केस दर्ज कर दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. वहीं, दूसरी ओर इंग्लिशमोड़, असरगंज मुख्य मार्ग गोरैया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मानसिक रोगी एक वृद्ध की मौत हो गई. शव की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के 55 वर्षीय जामुन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.