ETV Bharat / state

बांका: ससुराल आए युवक को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

बांका में सांप काटने से युवक की मौत (Death By Snake Bite In Banka) हो गई. बताया जाता है कि झाड़फूंक के चक्कर में इलाज में देरी हुई. जिस वजह से जब तक अस्पताल ले जाया गया, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

सांप काटने से झाड़फूंक के चक्कर मे युवक की गई जान
सांप काटने से झाड़फूंक के चक्कर मे युवक की गई जान
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 9:56 AM IST

बांका: बिहार के बांका में युवक की सर्पदंश से मौत हो गई है. शंभुगज प्रखंड क्षेत्र (Shambhuganj Banka) में ससुराल गए 36 वर्षीय रमेश कुमार मंडल को सांप ने डंस लिया था लेकिन परिवार लोग अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक करने वाले के पास चले गए. इस चक्कर में युवक की तबीयत बिगड़ती चली गई. आखिरकार अस्पताल ले जाने का फैसला हुआ लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद उसके गांव और ससुराल में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में भाई को राखी बांधने आई महिला को सांप ने डसा, इलाज जारी

निजी कंपनी में काम करता था रमेश: रमेश मंडल बंगाल के दुर्गापुर में किसी निजी कंपनी में काम करता था. दो दिन पहले रमेश गांव कम्मडी आया था. माता-पिता से मिलने के बाद रमेश ससुराल में रह रही पत्नी करूणा देवी और बच्चों से मिलने किरणपुर गांव गया. शुक्रवार की रात चारपाई पर सो रहे युवक रमेश को किसी जहरीले सर्प ने दंश कर लिया. पहले तो स्वजनों ने रमेश को बिषहरी स्थान और झाड़-फूक के लिए तांत्रिक के पास ले गया. जब रमेश की हालत अधिक बिगड़ने लगी तो सीएचसी लाने की तैयारी करने लगा, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

घर का दारोमदार रमेश मंडल पर ही था: श्यामसुंदर मंडल के तीन संतानों में सबसे बड़े बेटे राकेश मंडल की मौत बीमारी के कारण पहले ही हो गई थी. सबसे छोटा भाई राजू गांव में रहकर दिहाड़ी का काम करता है, लेकिन इस घटना ने श्यामसुंदर के सभी अरमानों पर पानी फेर दिया. रमेश मंडल के चार संतानों में तीन पुत्री और एक पुत्र है. बड़ी पुत्री नेहा कुमारी इंटर की छात्रा है. दूसरे नंबर पर इशा भारती दसवीं में और सबसे छोटी अन्नू सातवीं कक्षा में पढ़ती है.

थानाध्यक्ष ने बताया: थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल (Banka Sadar Hospital) भेज दिया गया है. वहीं, सीओ अशोक कुमार सिंह ने इसकी सूचना जिला के आपदा विभाग में देने की बात कही है. क्षेत्र में एक माह के अंदर दो लोगों की मौत सर्पदंश के कारण हो गई. इसके पहले छत्रहार के सबूजा देवी की मौत हुई. दोनों की मौत झाड़-फूंक के कारण हुई है.

ये भी पढ़ें-सर्पदंश से महिला को मरा समझकर फिर भी ले गए अस्पताल, 'धरती के भगवान' ने इस तरह बचाई जान

बांका: बिहार के बांका में युवक की सर्पदंश से मौत हो गई है. शंभुगज प्रखंड क्षेत्र (Shambhuganj Banka) में ससुराल गए 36 वर्षीय रमेश कुमार मंडल को सांप ने डंस लिया था लेकिन परिवार लोग अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक करने वाले के पास चले गए. इस चक्कर में युवक की तबीयत बिगड़ती चली गई. आखिरकार अस्पताल ले जाने का फैसला हुआ लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद उसके गांव और ससुराल में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में भाई को राखी बांधने आई महिला को सांप ने डसा, इलाज जारी

निजी कंपनी में काम करता था रमेश: रमेश मंडल बंगाल के दुर्गापुर में किसी निजी कंपनी में काम करता था. दो दिन पहले रमेश गांव कम्मडी आया था. माता-पिता से मिलने के बाद रमेश ससुराल में रह रही पत्नी करूणा देवी और बच्चों से मिलने किरणपुर गांव गया. शुक्रवार की रात चारपाई पर सो रहे युवक रमेश को किसी जहरीले सर्प ने दंश कर लिया. पहले तो स्वजनों ने रमेश को बिषहरी स्थान और झाड़-फूक के लिए तांत्रिक के पास ले गया. जब रमेश की हालत अधिक बिगड़ने लगी तो सीएचसी लाने की तैयारी करने लगा, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

घर का दारोमदार रमेश मंडल पर ही था: श्यामसुंदर मंडल के तीन संतानों में सबसे बड़े बेटे राकेश मंडल की मौत बीमारी के कारण पहले ही हो गई थी. सबसे छोटा भाई राजू गांव में रहकर दिहाड़ी का काम करता है, लेकिन इस घटना ने श्यामसुंदर के सभी अरमानों पर पानी फेर दिया. रमेश मंडल के चार संतानों में तीन पुत्री और एक पुत्र है. बड़ी पुत्री नेहा कुमारी इंटर की छात्रा है. दूसरे नंबर पर इशा भारती दसवीं में और सबसे छोटी अन्नू सातवीं कक्षा में पढ़ती है.

थानाध्यक्ष ने बताया: थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल (Banka Sadar Hospital) भेज दिया गया है. वहीं, सीओ अशोक कुमार सिंह ने इसकी सूचना जिला के आपदा विभाग में देने की बात कही है. क्षेत्र में एक माह के अंदर दो लोगों की मौत सर्पदंश के कारण हो गई. इसके पहले छत्रहार के सबूजा देवी की मौत हुई. दोनों की मौत झाड़-फूंक के कारण हुई है.

ये भी पढ़ें-सर्पदंश से महिला को मरा समझकर फिर भी ले गए अस्पताल, 'धरती के भगवान' ने इस तरह बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.