बांका: जिले के सीमावर्ती थाना चांदन और बौसी में पक्की सड़क के रास्ते लगातार शराब तस्करी की जा रही है. चेकिंग के दौरान कुछ तस्करों की गिरफ्तारी भी हो रही है. लेकिन, इस पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाया है. इसी क्रम में रविवार को सुबह एक वाहन से 18 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
बैग में मिली शराब
मामला चांदन थाना क्षेत्र के करुआ पत्थर चेक पोस्ट का है. उत्पाद निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान देवघर से कटोरिया जा रही राजनंदनी नाम की बस से शराब से भरे बैग के साथ एक युवक को पकड़ा गया. उसके साथ एक और युवक था, जो भाग निकला.
आरोपित को भेजा गया जेल
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक असरगंज थाना के सजवा गांव का निवासी है. चांदन थाने में मामला दर्ज कर आरोपित को बांका जेल भेज दिया गया है. जहां पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.