ETV Bharat / state

बांका: बम ब्लास्ट में युवक गंभीर रूप से घायल, भागलपुर रेफर - बांका में बम ब्लास्ट

बांका में बम ब्लास्ट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. भागलपुर से फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचेगी और साक्ष्य इकट्ठा कर वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाएगा.

bomb blast in banka
bomb blast in banka
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:52 PM IST

बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत बेहराबांक गांव में बम विस्फोट होने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी पवन यादव (26 वर्ष) पिता सरजू यादव ग्राम तेतरिया थाना कटोरिया को पुलिस टीम ने घटनास्थल से उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डॉक्टर दीपक भगत ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

ये भी पढ़ें: RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. यह घटना अपराध की योजना बनाने के दौरान हुई या किसी असामाजिक तत्वों द्वारा बम से हमला करने के कारण, पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है. भागलपुर से फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचेगी और साक्ष्य इकट्ठा कर वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाएगा. ताकि सच्चाई उजागर हो सके.

मामले की छानबीन शुरू
घटना की सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद, अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत, महेश कुमार झा और सअनि बिपिन प्रसाद यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. विस्फोट में जख्मी पवन यादव का कहना है कि शाम में उसे गांव के ही अरुण यादव बुलाकर बेहराबांक गांव ले गया था. जहां उसने मुर्गा खाने को कहा. इनकार करने पर पीछे से बम फेंकने की बात कह रहा है.

ये भी पढ़ें: 2005 में क्राइम कंट्रोल का नीतीश मॉडल था हिट, अब कैसे हो गया फ्लॉप?

दूसरी और ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि बेहराबांक गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नियत से वह बम के साथ यहां पहुंचा था. लेकिन चूक हो जाने के कारण बम विस्फोट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. कटोरिया पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत बेहराबांक गांव में बम विस्फोट होने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी पवन यादव (26 वर्ष) पिता सरजू यादव ग्राम तेतरिया थाना कटोरिया को पुलिस टीम ने घटनास्थल से उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डॉक्टर दीपक भगत ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

ये भी पढ़ें: RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. यह घटना अपराध की योजना बनाने के दौरान हुई या किसी असामाजिक तत्वों द्वारा बम से हमला करने के कारण, पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है. भागलपुर से फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचेगी और साक्ष्य इकट्ठा कर वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाएगा. ताकि सच्चाई उजागर हो सके.

मामले की छानबीन शुरू
घटना की सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद, अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत, महेश कुमार झा और सअनि बिपिन प्रसाद यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. विस्फोट में जख्मी पवन यादव का कहना है कि शाम में उसे गांव के ही अरुण यादव बुलाकर बेहराबांक गांव ले गया था. जहां उसने मुर्गा खाने को कहा. इनकार करने पर पीछे से बम फेंकने की बात कह रहा है.

ये भी पढ़ें: 2005 में क्राइम कंट्रोल का नीतीश मॉडल था हिट, अब कैसे हो गया फ्लॉप?

दूसरी और ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि बेहराबांक गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नियत से वह बम के साथ यहां पहुंचा था. लेकिन चूक हो जाने के कारण बम विस्फोट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. कटोरिया पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.