ETV Bharat / state

Banka Crime News: बांका में अज्ञात महिला का शव बरामद, ग्रामिणों ने जताई गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका - Body of Woman at Kojhi Dam

बिहार के बांका में अज्ञात महिला का शव बरामद (Woman Body Found in Banka) होने से सनसनी फैल गई है. मौके पर मौजूद ग्रामणों ने शव को देखने के बाद गैंगरेप कर हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर शव अपने कब्जे में लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बांका में महिला का शव बरामद
बांका में महिला का शव बरामद
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 3:32 PM IST

बांका: बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर पंचायत के कोझी डैम के किनारे अज्ञात महिला का शव (Body of Woman at Kojhi Dam) मिलने से हड़कंप मच गया है. बजबजी गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिला है. ग्रामीणों ने महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई है. महादेव थान गांव के वार्ड सदस्य कृष्णा कोल ने बताया कि गुरुवार की सुबह गांव के लोग पत्ता चुनने के लिए जंगल की ओर जा रहे थे तभी बजबजी गांव के रास्ते पर एक संदिग्ध अवस्था में महिला का शव पड़ा देखा गया.

पढ़ें-बांका: पांच दिन से लापता महिला का शव कुएं से बरामद, पति पर हत्या का शक

ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका: ग्रामीणों ने शव के नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया है. महिला के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था साथ ही शरीर के उपरी हिस्से पर कपड़े फटे हुए पाए गए. जिससे महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शव मिलने की सूचना पर आसपास के गांवों के लोग वहां पंहुचने लगे और शव की पहचान करने का प्रयास करने लगे. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अमरपुर पुलिस को दे दी है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच: थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लोगों ने साड़ी से शव को ढक दिया था. पुलिस ने घटना की बारिकी से जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही दुष्कर्म की पुष्टि की जा सकेगी. फिलहाल मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. आगे की कार्रवाई कर महिला की पहचान की जा रही है ताकि शव को परिजनों को सौंपा जा सके.

"मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही दुष्कर्म की पुष्टि की जा सकेगी. फिलहाल मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. आगे की कार्रवाई कर महिला की पहचान की जा रही है ताकि शव को परिजनों को सौंपा जा सके."-बिनोद कुमार, थानाध्यक्ष


बांका: बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर पंचायत के कोझी डैम के किनारे अज्ञात महिला का शव (Body of Woman at Kojhi Dam) मिलने से हड़कंप मच गया है. बजबजी गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिला है. ग्रामीणों ने महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई है. महादेव थान गांव के वार्ड सदस्य कृष्णा कोल ने बताया कि गुरुवार की सुबह गांव के लोग पत्ता चुनने के लिए जंगल की ओर जा रहे थे तभी बजबजी गांव के रास्ते पर एक संदिग्ध अवस्था में महिला का शव पड़ा देखा गया.

पढ़ें-बांका: पांच दिन से लापता महिला का शव कुएं से बरामद, पति पर हत्या का शक

ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका: ग्रामीणों ने शव के नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया है. महिला के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था साथ ही शरीर के उपरी हिस्से पर कपड़े फटे हुए पाए गए. जिससे महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शव मिलने की सूचना पर आसपास के गांवों के लोग वहां पंहुचने लगे और शव की पहचान करने का प्रयास करने लगे. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अमरपुर पुलिस को दे दी है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच: थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लोगों ने साड़ी से शव को ढक दिया था. पुलिस ने घटना की बारिकी से जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही दुष्कर्म की पुष्टि की जा सकेगी. फिलहाल मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. आगे की कार्रवाई कर महिला की पहचान की जा रही है ताकि शव को परिजनों को सौंपा जा सके.

"मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही दुष्कर्म की पुष्टि की जा सकेगी. फिलहाल मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. आगे की कार्रवाई कर महिला की पहचान की जा रही है ताकि शव को परिजनों को सौंपा जा सके."-बिनोद कुमार, थानाध्यक्ष


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.