ETV Bharat / state

धोरैया अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की मौत, ब्लड बैंक की व्यवस्था नहीं रहने से हुई घटना - बांका लेटेस्ट न्यूज

बांका में प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला की मौत प्रसव से पहले ही धोरैया अस्पताल में गुरुवार को हो गई. महिला की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

banka
बांका
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:01 PM IST

बांका: धोरैया अस्पताल में प्रसव के लिए आई करहरिया गांव की महिला बीबी तजिया की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला के शरीर में खून की कमी को देखते हुए उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन महिला को समय पर भागलपुर नहीं ले जाने के कारण उसकी मौत हो गई.

महिला की मौत
परिजनों ने बताया कि अस्पताल में ब्लड बैंक की कोई सुविधा नहीं रहने से इसके पहले भी खून की कमी से प्रसव के लिए आई एक और महिला की मौत हो चुकी थी. बीबी तजिया के परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतिका के पति मों अयुफ ने बताया कि अगर उनकी पत्नी का इलाज समय पर होता तो उसकी जान नहीं जाती.

अस्पताल में ब्लड बैंक की नहीं है व्यवस्था
वहीं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्यामसुंदर दास ने बताया कि अस्पताल में ब्लड बैंक की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए महिला में खून की कमी को देखते हुए रेफर कर दिया गया था. परिजनों की ओर से भागलपुर नहीं ले जाने के कारण उसकी मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बांका: धोरैया अस्पताल में प्रसव के लिए आई करहरिया गांव की महिला बीबी तजिया की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला के शरीर में खून की कमी को देखते हुए उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन महिला को समय पर भागलपुर नहीं ले जाने के कारण उसकी मौत हो गई.

महिला की मौत
परिजनों ने बताया कि अस्पताल में ब्लड बैंक की कोई सुविधा नहीं रहने से इसके पहले भी खून की कमी से प्रसव के लिए आई एक और महिला की मौत हो चुकी थी. बीबी तजिया के परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतिका के पति मों अयुफ ने बताया कि अगर उनकी पत्नी का इलाज समय पर होता तो उसकी जान नहीं जाती.

अस्पताल में ब्लड बैंक की नहीं है व्यवस्था
वहीं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्यामसुंदर दास ने बताया कि अस्पताल में ब्लड बैंक की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए महिला में खून की कमी को देखते हुए रेफर कर दिया गया था. परिजनों की ओर से भागलपुर नहीं ले जाने के कारण उसकी मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.