बांका: जिले के बेलहर गांव में चावल तैयार करने के दौरान मशीन में फंसकर एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान 45 वर्षीय मीरा देवी के रूप में की गई.
मामला बेलहर के घोड़घढ़ा गांव का है. जहां महिला मशीन में चावल तैयार करवा रही थी. इसी दौरान महिला का साड़ी मशीन में फंस गई और मशीन में लगे फीते महिला को खींच लिया. जिसके चलते महिला मीरा देवी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: जब भड़के गैंडे के सामने आ गया वनकर्मी तब क्या हुआ? देखें वीडियो
चावल तैयार कर रही महिला की मशीन में फंसकर हुई मौत
मृत महिला के पति उपेंद्र यादव ने बताया कि उनकी पत्नी गांव के ही सुरेश यादव के ठेला ट्रॉली पर घर के सामने धान मशीन से धान की कुटाई कर चावल तैयार करवा रही थी. इसी क्रम में उनकी साड़ी मशीन के फीता में फंस गई. जिससे वह मशीन के चपेट में आने से घायल हो गईं. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बेलहर पीएचसी में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने मीरा देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: बांका: 11वें दिग्विजय मंदार मैराथन का हुआ आयोजन, 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
मृत महिला के परिवार ने नहीं लगाया किसी पर आरोप
सूचना पर पहुंची बेलहर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृत महिला के पति ने लिखित आवेदन दिया है कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. मृतक को चार पुत्र और दो पुत्री है. इधर, महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.