ETV Bharat / state

बांका: ऑटो ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत - सड़क हादसा

गंगटी नदी के समीप सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जहां ऑटो ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत
महिला की मौत
author img

By

Published : May 24, 2021, 6:39 PM IST

बांका: शंभूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंभूगंज असरगंज मुख्य मार्ग पर गंगटी नदी के समीप सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार दंपती को सीधी टक्कर मार दी. जिससे बाइक खाई में गिर गई और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगड्डी गांव निवासी पंचानंद पंजियारा की पत्नी उमा देवी के रूप में हुई है. घायल पंचानंद को शंभूगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: लखीसराय: संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसली, पत्नी और बच्ची घायल

गड्ढे में गिरने से महिला की हुई मौत
पंचानंद पंजियारा अपने पिता का श्राद्ध कर्म समाप्त किया था. पंडितों के कहने पर शांति पूजा के लिए वह अपनी पत्नी उमा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान करने सुलतानगंज गए थे. स्नान करने के बाद गंगाजल लेकर वापस घर लौटने के क्रम में गंगटी नदी के दक्षिणी छोर पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे पंचानद बाइक लेकर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में गिर पड़े. पत्नी उमा देवी को गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने शंभूगंज अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना थाना को दी.

ये भी पढ़ें: पटना: हाइवा से कुचलकर दो छात्रों की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना मिलने के बाद शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां चिकित्सक डॉ. अजय कुमार शर्मा ने घायल की नाजुक हालत देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया. हालांकि मौके की नजाकत को भांपते हुए चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

बांका: शंभूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंभूगंज असरगंज मुख्य मार्ग पर गंगटी नदी के समीप सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार दंपती को सीधी टक्कर मार दी. जिससे बाइक खाई में गिर गई और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगड्डी गांव निवासी पंचानंद पंजियारा की पत्नी उमा देवी के रूप में हुई है. घायल पंचानंद को शंभूगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: लखीसराय: संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसली, पत्नी और बच्ची घायल

गड्ढे में गिरने से महिला की हुई मौत
पंचानंद पंजियारा अपने पिता का श्राद्ध कर्म समाप्त किया था. पंडितों के कहने पर शांति पूजा के लिए वह अपनी पत्नी उमा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान करने सुलतानगंज गए थे. स्नान करने के बाद गंगाजल लेकर वापस घर लौटने के क्रम में गंगटी नदी के दक्षिणी छोर पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे पंचानद बाइक लेकर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में गिर पड़े. पत्नी उमा देवी को गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने शंभूगंज अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना थाना को दी.

ये भी पढ़ें: पटना: हाइवा से कुचलकर दो छात्रों की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना मिलने के बाद शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां चिकित्सक डॉ. अजय कुमार शर्मा ने घायल की नाजुक हालत देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया. हालांकि मौके की नजाकत को भांपते हुए चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.