बांका: जिले में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई है. जिले के शिवाजी चौक पर सब्जी बेचने वाली 56 वर्षीय महिला यशोदा देवी की मौत हुई है. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि महिला को इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन यहीं इलाज कराने पर अड़े रहे. जिससे महिला की स्थिति बिगड़ती गई और बुधवार की देर शाम उसकी मौत हो गई.
कोरोना से महिला की मौत
जिले के लकड़ीकोला आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वह पहले से दमा और हार्ट की बीमारी से पीड़ित थी. इलाज के दौरान कोरोना संदिग्ध मानकर 9 जुलाई को महिला की कोरोना जांच की गई थी. वहीं 11 जुलाई को महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद महिला को आइसोलेशन सेंटर भर्ती करा दिया गया. महिला की मौत की पुष्टि डॉ. शौकत अंसारी ने की है.
सब्जी बेचती थी महिला
कोरोना से मृत महिला जिले में सब्जी बेचने के काम करती थी. महिला शहर के शिवाजी चौक पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी. सब्जी बेचने के क्रम में ही महिला किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाने से इसका शिकार हो गई. वहीं महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया था. महिला को मायागंज में भर्ती भी कराया गया, लेकिन परिजन महिला को वापिस लकड़ीकोला सेंटर में ही भर्ती करा दिया. चिकित्सकों ने दोबारा इलाज के लिए रेफर किया लेकिन, परिजनों ने ले जाने से इंकार कर दिया.
परिजनों ने इलाज के लिए बाहर ले जाने से किया था इंकार
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि चिकित्सक बार-बार महिला को बाहर ले जाने की अपील कर रहे थे. लेकिन, परिवार वाले बाहर ले जाने से इंकार करते रहे. महिला को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और चिकित्सकों के भरसक प्रयास के बाद भी महिला की बुधवार की देर शाम मौत हो गई.
बांका: कोरोना से 56 वर्षीय महिला की मौत, डीएम ने की पुष्टि - कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या
बांका जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से एक महिला की मौत हो गई. जिले में कोरोना वायरस से यह पहली मौत हुई है. महिला जिले में ही सब्जी बेचने का काम करती थी. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि महिला को पहले से अन्य कई बीमारियां थीं.
बांका: जिले में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई है. जिले के शिवाजी चौक पर सब्जी बेचने वाली 56 वर्षीय महिला यशोदा देवी की मौत हुई है. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि महिला को इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन यहीं इलाज कराने पर अड़े रहे. जिससे महिला की स्थिति बिगड़ती गई और बुधवार की देर शाम उसकी मौत हो गई.
कोरोना से महिला की मौत
जिले के लकड़ीकोला आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वह पहले से दमा और हार्ट की बीमारी से पीड़ित थी. इलाज के दौरान कोरोना संदिग्ध मानकर 9 जुलाई को महिला की कोरोना जांच की गई थी. वहीं 11 जुलाई को महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद महिला को आइसोलेशन सेंटर भर्ती करा दिया गया. महिला की मौत की पुष्टि डॉ. शौकत अंसारी ने की है.
सब्जी बेचती थी महिला
कोरोना से मृत महिला जिले में सब्जी बेचने के काम करती थी. महिला शहर के शिवाजी चौक पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी. सब्जी बेचने के क्रम में ही महिला किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाने से इसका शिकार हो गई. वहीं महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया था. महिला को मायागंज में भर्ती भी कराया गया, लेकिन परिजन महिला को वापिस लकड़ीकोला सेंटर में ही भर्ती करा दिया. चिकित्सकों ने दोबारा इलाज के लिए रेफर किया लेकिन, परिजनों ने ले जाने से इंकार कर दिया.
परिजनों ने इलाज के लिए बाहर ले जाने से किया था इंकार
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि चिकित्सक बार-बार महिला को बाहर ले जाने की अपील कर रहे थे. लेकिन, परिवार वाले बाहर ले जाने से इंकार करते रहे. महिला को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और चिकित्सकों के भरसक प्रयास के बाद भी महिला की बुधवार की देर शाम मौत हो गई.