बांका : बिहार के बांका में डेंगू अब डराने लगा है. जिले के अमरपुर में वार्ड संख्या सात में शनिवार को डेंगू से पीड़ित महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान प्रभाकर साह की पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई. वहीं प्रभाकर साह भी डेंगू से पीड़ित है, जो फिलवक्त गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. परिजन ने बताया कि ललिता देवी एवं प्रभाकर साह पिछले एक सप्ताह से बीमार थे.
ये भी पढ़ें : Dengue in Bihar : दरभंगा में डेंगू से पहली मौत, DM ने की एडवाइजरी के पालन की अपील
एक सप्ताह से बीमार थी महिला : चार दिन पूर्व बस स्टैंड चौक स्थित एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक से जांच कराई गई थी. जांच में ललिता देवी का प्लेटलेट्स महज 35 हजार ही था. चिकित्सक ने जांच के बाद दवा दी थी, लेकिन शनिवार की सुबह ललिता देवी की मौत हो गई. वहीं प्रभाकर साह की तबीयत अधिक बिगड़ जाने पर स्वजन ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उसका इलाज किया जा रहा है.
वार्ड में नहीं हो रही फागिंग : अमरपुर वार्ड संख्या सात के वार्ड पार्षद पंकज दास ने बताया कि "शहर में पिछले दो -तीन माह से डेंगू का प्रकोप है. लेकिन नपं प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है. शहर में नियमित रूप से फागिंग भी नहीं हो रही है. वार्ड संख्या सात में एक माह पूर्व ही फागिंग कराई गई थी. इसके बाद वार्ड के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है." उन्होंने बताया कि शहर के लगभग हर घर में डेंगू से पीड़ित है एक न एक मरीज है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग इससे अनभिज्ञ बना हुआ है. रेफरल अस्पताल में आये दिन डेंगू किट की अनुपलब्ध रहता है.
"वार्ड संख्या सात में एक महिला की डेंगू से मौत की सूचना मिली है. शहर के सभी वार्ड में नियमित रूप से फागिंग कराया जा रहा है. शनिवार को भी शहर में फागिंग की गई है." - रविशंकर सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत