ETV Bharat / state

Canal inspection in Banka: जल संसाधन मंत्री ने घोघा कैनाल का किया निरीक्षण, कहा-जल्द पटवन की समस्या का होगा समाधान

बांका के अमरपुर प्रखंड के जैठोर चांदन नदी के तट पर अवस्थित घोघा कैनाल का सोमवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने निरीक्षण किया. मंत्री ने घोघा बियर के कैनाल का बारिकी से अवलोकन करते हुए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पढ़ें पूरी खबर..

घोघा कैनाल का निरीक्षण
घोघा कैनाल का निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 11:07 PM IST

बांका: बिहार के बांका में सोमवार को घोघा बियर कैनाल का जल संसाधन मंत्री (Water Resources Minister Sanjay Jha) संजय झा ने निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही घोघा बियर कैनाल की मरम्मती कर किसानों को हो रही पटवन की समस्याओं का निदान कर दिया जायेगा. इस अवसर पर पंचायत के ग्रामीण तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : Nitish Vs Upendra: बोले नीतीश- 'पार्टी में रहना है तो रहें या जाएं, बार-बार किसका कर रहे प्रचार'

किसानों के समक्ष पटवन की समस्या : विशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह युवा समाजसेवी सूर्यदेव सिंह ने मंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पूर्व में घोघा बियर कैनाल से विभिन्न पंचायत के किसान हजारों एकड़ खेतीहर जमीन की पटवन करते थे. लेकिन कुछ वर्षों से डांढ़ तथा बांध का अतिक्रमण कर लेने की वजह से घोघा बियर कैनाल का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रही है. जिसके कारण किसानों के समक्ष पटवन की समस्या हो गयी है.

स्पेल वे पर सुरक्षा गार्ड नहीं: पूर्व मुखिया ने बताया कि किसानों के समक्ष भूखों मरने की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने घोघा बियर के कैनाल की जर्जर स्थिति से मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि आये दिन कई युवा वर्ग के लोग कैनाल के स्पेल वे पर चढ़कर अपने मोबाइल से सेल्फी लेते हैं. स्पेल वे पर सुरक्षा गार्ड नहीं रहने की वजह से आये दिन सेल्फी लेने के चक्कर में स्पेल वे पर दुर्घटना घट रही है.

पूर्व मुखिया ने मंत्री से कैनाल की मरम्मती की मांग की: जल संसाधन विभाग के मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में संपूर्ण विकास के लिए दृढ संकल्पित है. उनके नेतृत्व मे बिहार के चारों ओर विकास की बयार बह रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही घोघा बियर कैनाल मरम्मती कर किसानों को हो रही पटवन की समस्याओं का निदान कर दिया जायेगा. इस अवसर पर पंचायत के ग्रामीण तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बांका: बिहार के बांका में सोमवार को घोघा बियर कैनाल का जल संसाधन मंत्री (Water Resources Minister Sanjay Jha) संजय झा ने निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही घोघा बियर कैनाल की मरम्मती कर किसानों को हो रही पटवन की समस्याओं का निदान कर दिया जायेगा. इस अवसर पर पंचायत के ग्रामीण तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : Nitish Vs Upendra: बोले नीतीश- 'पार्टी में रहना है तो रहें या जाएं, बार-बार किसका कर रहे प्रचार'

किसानों के समक्ष पटवन की समस्या : विशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह युवा समाजसेवी सूर्यदेव सिंह ने मंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पूर्व में घोघा बियर कैनाल से विभिन्न पंचायत के किसान हजारों एकड़ खेतीहर जमीन की पटवन करते थे. लेकिन कुछ वर्षों से डांढ़ तथा बांध का अतिक्रमण कर लेने की वजह से घोघा बियर कैनाल का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रही है. जिसके कारण किसानों के समक्ष पटवन की समस्या हो गयी है.

स्पेल वे पर सुरक्षा गार्ड नहीं: पूर्व मुखिया ने बताया कि किसानों के समक्ष भूखों मरने की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने घोघा बियर के कैनाल की जर्जर स्थिति से मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि आये दिन कई युवा वर्ग के लोग कैनाल के स्पेल वे पर चढ़कर अपने मोबाइल से सेल्फी लेते हैं. स्पेल वे पर सुरक्षा गार्ड नहीं रहने की वजह से आये दिन सेल्फी लेने के चक्कर में स्पेल वे पर दुर्घटना घट रही है.

पूर्व मुखिया ने मंत्री से कैनाल की मरम्मती की मांग की: जल संसाधन विभाग के मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में संपूर्ण विकास के लिए दृढ संकल्पित है. उनके नेतृत्व मे बिहार के चारों ओर विकास की बयार बह रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही घोघा बियर कैनाल मरम्मती कर किसानों को हो रही पटवन की समस्याओं का निदान कर दिया जायेगा. इस अवसर पर पंचायत के ग्रामीण तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.