बांका: जिले के चांदन प्रखण्ड के तीन पंचायत में पैक्स चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है. लेकिन चांदवारी पंचायत के 200 पुराने मतदाता का नाम मतदाता सूची से नाम गायब होने पर मतदाताओं ने प्रखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- जमुई: पैक्स चुनाव के लिए नामांकन जारी, पहले दिन 31 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
''जिले में होने वाले पैक्स चुनाव की मतदाता सूची में अनियमितता देखने को मिली है. मतदाता सूची से करीब 60 प्रतिशत पुराने मतदाताओं का नाम हटा दिया गया है. जबकि कई नए मतदाताओं का नाम जोड़ दिया गया है''- चुनचुन ठाकुर, मतदाता
बीडीओ दुर्गाशंकर ने कहा कि जांच के बाद सारी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज कर निर्देश प्राप्त किया जाएगा. अगर बैंक के द्वारा कोई रसीद जाली पाया गया तो पूर्व अध्यक्ष जिसने रसीद काटा है, उसपर भी मामला दर्ज किया जाएगा.