बांका: उपसभापति विनीता प्रसाद ने जीत के बाद सभी वार्ड पार्षदों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही बताया कि शहरी क्षेत्र में नल-जल योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए और बेहतर काम किया जाएगा. साफ-सफाई से लेकर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर रोडमैप तैयार किया जाएगा.
विनीता प्रसाद पहुंचीं नगर परिषद कार्यालय
जीत के बाद विनीता प्रसाद अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय से सीधे नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. सभापति संतोष सिंह ने पदभार ग्रहण कराते हुए उनका स्वागत किया. इससे पहले सभागार से निकलते ही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. विनीता प्रसाद ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी वार्ड पार्षदों का शुक्रिया अदा किया.
'शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर बनाया जाएगा रोडमैप'
उपसभापति विनीता प्रसाद ने बताया कि सड़कों की स्थिति शहरी क्षेत्र में दयनीय हो गई है. उसे दुरुस्त करवाने की दिशा में काम किया जाएगा.
- नल-जल योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए और बेहतर काम किया जाएगा.
- शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर रोडमैप तैयार किया जाएगा.ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके.
- सभी अधूरे पड़े विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा.
- शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए आमलोगों से भी सहयोग की उम्मीद है.