बांका: जिले में चांदन वन विभाग की जमीन पर लगाए गए पेड़ को उखाड़ने के मामले में एक आरोपी लुरीटांड़ निवासी बालकृष्ण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के कुछ ही देर बाद दो सौ से अधिक की संख्या में बिरनिया पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी को रिहा करने की मांग को लेकर थाने का घेराव करते हुए चांदन देवघर पक्की सड़क को भी जाम कर दिया.
मामले के संबंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि करीब एक माह पूर्व बिरनिया पंचायत के खेरगढा गांव में वन विभाग की जमीन से वन विभाग द्वारा लगाए गए 12 सौ पेड़ों को उखाड़ दिया गया था. जिसके बाद वन विभाग द्वारा कुछ लोगों पर केस दर्ज किया गया था. उसी मुकदमे में लुरीटांड निवासी बालकृष्ण यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही लगभग 8 गांव के 300 से अधिक आदिवासी ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा, तीर-धनुष सहित अन्य हथियारों के साथ थाना के आगे गेट पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने बालकृष्ण यादव को छोड़ने की मांग करते हुए थाना के सामने गेट पर बैठ गए. जिससे चांदन देवघर पक्की सड़क पूरी तरह जाम हो गया.