बांका: जिले के रजौन थाना इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. अवैध शराब के कारोबार के चलते बर्बाद हो रहे परिवार के सदस्यों ने आजीज आकर गांव में बड़ी मुहिम छेड़ दी. ग्रामीण एकजुट होकर शराब कारोबारियों के घर पर धावा बोलकर भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें- नवादा: भारी मात्रा में देसी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
देर रात राजावर पंचायत अंतर्गत चकमहमूद गांव में शराब बनाने, पिलाने एवं तस्करी का धंधा करने वालों के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान में 10 घरों में शराब भट्ठी को नष्ट किया ही. साथ ही निर्मित देसी शराब और महुआ को भी नष्ट कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा औचक धावा बोलने से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस अभियान के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी.
10 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा
बताया जा रहा है कि गांव में वर्षों से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था. इसी कड़ी में चकमहमूद गांव के ग्रामीण तंग आकर पूरे गांव के लोगों ने मिलकर पर्दाफाश किया. अभियान चलाकर 10 घरों की शराब भट्ठी को तोड़ दिया. वहीं शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें- नालंदा: सरस्वती पूजा में अश्लील डांस, DJ का सामान जब्त, नशे में 2 युवक गिरफ्तार
कैमिकल और शराब बनाने का सामान बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में कैमिकल और शराब बरामद किया. पुलिस ने भी सभी घरों में छापेमारी की. हालाकि तस्कर इस बीच फरार हो चुके थे. डीएसपी ने बताया कि गांव में कई जगह शराब को गाड़ कर रखा गया था. अवैध शराब कारोबारियों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.