ETV Bharat / state

बांका उप मुखिया हत्याकांड: परिजनों ने पूर्व मुखिया पर लगाया आरोप, मनरेगा को लेकर हुआ था विवाद - उप मुखिया विनोद यादव

विनोद यादव के परिजनों ने बड़वासनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसे नामजद अभियुक्त बनाते हुए कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

vice mukhiya shot dead in badwasni village of banka
बांका में हत्या
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:30 PM IST

बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित बड़वासनी पंचायत में बुधवार रात को उप मुखिया विनोद यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी 4 की संख्या में अल्टो कार में सवार होकर आए थे. जहां वे घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वहीं परिजनों ने पूर्व मुखिया पर हत्या का आरोप लगाया है.

कैसे हुई हत्या?
उप मुखिया चिकित्सक का काम करते थे. जिसके चलते वे बड़वासनी में किसी का इलाज करने गए थे. जानकारी के अनुसार अपराधियों को पहले से इसकी सूचना थी. जिसके बाद वे बड़वासनी पानी टंकी के पास यात्री शेड में उप मुखिया का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उप मुखिया बाइक से वहां पहुंचे कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जहां उनकी मौत हो गई. घटनास्थल से शराब की बोतल और कुछ गिलास बरामद हुए हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने यात्री शेड में रुककर शराब का सेवन किया था.

बड़वासनी के उप मुखिया की गोली मारकर हुई हत्या

मनरेगा योजना को लेकर हुआ था विवाद
उप मुखिया विनोद यादव के परिजनों का कहना है कि 8 महीने पहले विनोद यादव और बड़वासनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव के बीच मनरेगा योजना को लेकर विवाद हुआ था. दरअसल, पूर्व मुखिया ने मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की राशि लेकर काम नहीं करवाया था. जिसका विनोद यादव ने विरोध किया था. साथ ही परिजनों ने बताया कि पूर्व मुखिया की ओर से जो भी काम करवाया जाता था, वह गुणवत्तापूर्ण नहीं होता था.

ये भी पढ़ेंः प्याज की कीमत ने नेताओं को रुलाया, कही- ये बड़ी बात

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभियान ओम प्रकाश सिंह एसडीपीओ एमके आनंद, कटोरिया थाना के इंस्पेक्टर महताब आलम और थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, विनोद यादव के परिजनों ने बड़वासनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही उसे नामजद अभियुक्त बनाते हुए कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित बड़वासनी पंचायत में बुधवार रात को उप मुखिया विनोद यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी 4 की संख्या में अल्टो कार में सवार होकर आए थे. जहां वे घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वहीं परिजनों ने पूर्व मुखिया पर हत्या का आरोप लगाया है.

कैसे हुई हत्या?
उप मुखिया चिकित्सक का काम करते थे. जिसके चलते वे बड़वासनी में किसी का इलाज करने गए थे. जानकारी के अनुसार अपराधियों को पहले से इसकी सूचना थी. जिसके बाद वे बड़वासनी पानी टंकी के पास यात्री शेड में उप मुखिया का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उप मुखिया बाइक से वहां पहुंचे कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जहां उनकी मौत हो गई. घटनास्थल से शराब की बोतल और कुछ गिलास बरामद हुए हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने यात्री शेड में रुककर शराब का सेवन किया था.

बड़वासनी के उप मुखिया की गोली मारकर हुई हत्या

मनरेगा योजना को लेकर हुआ था विवाद
उप मुखिया विनोद यादव के परिजनों का कहना है कि 8 महीने पहले विनोद यादव और बड़वासनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव के बीच मनरेगा योजना को लेकर विवाद हुआ था. दरअसल, पूर्व मुखिया ने मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की राशि लेकर काम नहीं करवाया था. जिसका विनोद यादव ने विरोध किया था. साथ ही परिजनों ने बताया कि पूर्व मुखिया की ओर से जो भी काम करवाया जाता था, वह गुणवत्तापूर्ण नहीं होता था.

ये भी पढ़ेंः प्याज की कीमत ने नेताओं को रुलाया, कही- ये बड़ी बात

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभियान ओम प्रकाश सिंह एसडीपीओ एमके आनंद, कटोरिया थाना के इंस्पेक्टर महताब आलम और थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, विनोद यादव के परिजनों ने बड़वासनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही उसे नामजद अभियुक्त बनाते हुए कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Intro:मृतक मुखिया विनोद यादव के भाई पप्पू कुमार यादव और ससुर भूदेव प्रसाद यादव ने बड़वासनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पूर्व मुखिया प्रकाश यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


Body:बांका। जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित बड़वासनी पंचायत के उप मुखिया विनोद यादव की अपराधियों ने बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार अपराधी 4 की संख्या में अल्टो कार पर सवार होकर आए थे। उप मुखिया ग्रामीण चिकित्सक का भी काम करते थे और वह बड़वासनी में ही किसी का इलाज करने गए थे। अपराधियों की सूचना थी कि उप मुखिया इसी रास्ते से होकर लौटेंगे।इस कारण अपराधी बड़वासनी पानी टंकी के पास यात्री शेड में उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे उप मुखिया बाइक से वहां पहुंचे की घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। घटना स्थल पर शराब की बोतल और गिलास बिखरा था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने यात्री शेड में रुककर शराब का सेवन किया था।

मनरेगा योजना को लेकर हुआ था विवाद
मृतक उपमुखिया विनोद यादव के भाई पप्पू कुमार यादव ने बताया कि 8 माह पूर्व बड़वासनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव से मनरेगा कार्यो की राशि को लेकर विवाद हुआ था। पूर्व मुखिया प्रकाश यादव ने मनरेगा के विभिन्न योजनाओं की राशि निकालकर काम नहीं करवाया था। इसका उप मुखिया विनोद यादव ने विरोध किया और उन्होंने काम करवाने को कहा। साथ ही बताया कि पूर्व मुखिया के द्वारा जो भी काम कराया जाता था वह गुणवत्तापूर्ण नहीं होता था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। विवाद उत्पन्न होने के बाद पूर्व मुखिया ने धमकी देते हुए कहा था कि गोली मरवा देंगे। पूर्व मुखिया प्रकाश यादव ने बुधवार की रात घर लौट रहे भाई की हत्या करवा दी।

घर लौटने के क्रम में कर दी गई हत्या
मृतक के ससुर भूदेव प्रसाद यादव ने बताया कि बुधवार की रात मृतक विनोद यादव सारा काम निपटा कर घर वापस आ रहा था। वह दुकान के समीप बाइक रोककर घर की जरूरत की चीज खरीदने लगा। दुकान स्थल से घर तक जाने का रास्ता सुनसान था। जैसे ही दुकान 200 मीटर आगे बढ़ा की पहले से घात लगाए मौजूद अपराधियों ने गोली मार दी। हत्या में तीन से चार अपराधी शामिल थे और वह अल्टो कार से आए थे उन्होंने शराब का भी सेवन कर रखा था क्योंकि शेर से शराब की बोतलें और प्लास्टिक की ग्लास बरामद हुआ है।

अस्पताल पहुंचने पर मृत कर दिया गया घोषित
कटोरिया रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ सहदेव मंडल ने बताया कि पूर्व मुखिया की गोली लगने से रास्ते में ही मौत हो गई थी। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की इसी दौरान मृतक के पिता हीरालाल यादव ने पुलिस को बताया कि पूर्व मुखिया प्रकाश यादव ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसके बेटा शाह बड़वासनी पंचायत के उप मुखिया विनोद यादव की हत्या करवाई है।


Conclusion:प्राथिमिकी कर ली गई है दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभियान ओम प्रकाश सिंह एसडीपीओ एमके आनंद, कटोरिया थाना के इंस्पेक्टर महताब आलम, थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इधर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के पिता हीरालाल यादव के बयान पर पुलिस ने पूर्व मुखिया प्रकाश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साथ ही हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाईट- पप्पू कुमार यादव, मृतक का भाई
बाईट- भूदेव प्रसाद यादव, मृतक का ससुर
बाईट- सुरेश कुमार, सिपाही

नोट- वीडियो का कुछ अंश wrap से भी जा रही है।

बाईट- सहदेव मंडल, चिकित्सक रेफरल अस्पताल कटोरिया
यह बाईट wrap से जा रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.