बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के पांच सीटों पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. चुनाव में वाहनों की जरूरत को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गठित कोषांग द्वारा वाहनों को जब्त किया जा रहा है. शहर के आरएमके स्कूल मैदान में 1 हजार 500 से अधिक वाहनों को जब्त कर रखा गया है.
सोमवार की शाम से पहुंचे चालकों को खाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से राशि नहीं दी गई. राशि देने के नाम पर लगातार टालमटोल रवैये से आजिज होकर वाहन चालकों ने बांका-अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. यह हाइवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. वाहन चालक राजेश सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को जिला प्रशासन की ओर से बताया कि सुबह खाने के लिए राशि दी जाएगी. सुबह से दोपहर और दोपहर से रात हो गई लेकिन खाने के पैसे नहीं मिले.
काफी देर तक चलता रहा हाइवोल्टेज ड्रामा
बता दें कि 1 हजार 500 से अधिक वाहन के चालक खाने के लिए भटक रहे है. इसमें बिहार के अलावा बंगाल, उड़ीसा, गुजरात सहित अन्य राज्य के चालक हैं. चालकों का कहना है कि खाना नहीं मिला तो भूखे कैसे रहेंगे. मजबूरन सड़क जाम करना पड़ा. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर काफी देर तक चालको का हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. चालक राशि देने की मांग को लेकर अड़े रहे और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे. हंगामे के बीच पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने चालको को समझाकर शांत कराया. वहीं जिला प्रशासन से खाने की राशि देने के आश्वासन मिलने के बाद चालक शांत हुए. तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी.