बांका: जिले के इंग्लिशमोड़ शंभुगंज मुख्य मार्ग पर तेलिया मोड़ के समीप स्टार बस से गिरकर बस का खलासी ( Death Of Bus Conductor In Banka ) जख्मी हो गया था. गंभीर स्थिति में सहयोगी जख्मी खलासी गुलचरण दास (55 ) को उपचार के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों के द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर ( Mayaganj Hospital Bhagalpur ) रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- मरीज की मौत के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में बवाल, CCTV फुटेज के आधार पर FIR दर्ज करने के निर्देश
मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. खलासी गुलचरण दास की मौत की खबर सुनते ही परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. उसके बाद जैसे ही गुलचरण का शव गांव पहुचा, आक्रोशितों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर शव को अमरपुर भागलपुर (Amarpur Bhagalpur Road Jam) मुख्य मार्ग पर डुमरावा बाजार के कन्या उच्य विद्यालय के समीप रखकर घंटों प्रदर्शन किया गया.
यह भी पढ़ें - 'डॉक्टर मैं हूं या तुम, भागो यहां से सोने दो मुझे', GMCH में बच्चे की मौत के बाद बवाल
मृतक के बेटे ने बताया कि, 'बस प्रतिदिन खेसर से भागलपुर के लिए चलती थी. रोजाना की तरह ही मंगलवार को भी बस पर ड्यूटी करने गुलचरण गए थे. करीब तीन बजे सूचना मिली कि पिता बस से गिरकर जख्मी हो गए हैं. जानकारी मिलने पर पिता के पास फुल्लीडुमर पहुंचा जहां उनकी हालत काफी खराब थी. चिकित्सक ने फुल्लीडुमर अस्पताल से उन्हें बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.'
यह भी पढ़ें - सड़क दुर्घटना में घायल ऑटो संघ अध्यक्ष की DMCH में मौत पर हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप
दूसरी तरफ जाम की सूचना मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद सफदर अली दल-बल के साथ डुमरावा गांव पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का अश्वासन देकर जाम हटवाया गया. डुमरांवा गांव निवासी गुलचरण दास की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मृतक की पत्नी मंजू देवी एवं अन्य परिजनों में मातम है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान दो पुत्री का विवाह कर दिया था. तीसरी पुत्री का विवाह करना था. पुत्र संतोष दास एवं प्रफुल्ल दास बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP