बांका: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात हैं. इस दौरान वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद है. वहीं बेवजह सड़क पर घूमने वाले बाइक सवार से लेकर पैदल चलने वालों पर पुलिस का सख्त पहरा है. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान लोग नए-नए तरीकों का भी इजाद करने लगे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर बांका के गांधी चौक के पास से आई है, जहां एक युवक ने गत्ते पर निवेदन लिखकर गले में टांग लिया. उस पर बाइक सवार ने लिखा था- 'दवाई लाने जा रहा हूं कृपया लाठीचार्ज ना करें'.
इसे भी पढ़ें: बेतिया: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक दुकान को किया गया सील
पुलिस की मार से बचने के लिए ऐसी तरकीब
बांका शहरी क्षेत्र के बाबुटोला निवासी छोटू कुमार ने बताया कि घर पर परिवार के सदस्य बीमार है. इसलिए, बाजार दवाई लेने के लिए निकला हूं. लॉकडाउन के कारण सड़क पर पुलिस का सख्त पहरा है. पुलिस सभी आने-जाने वालों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है और डंडा भी बरसाया जा रहा है.
''लॉकडाउन लागू होने की वजह से पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. जिसकी वजह से ऐसा लिखने पर मजबूर होना पड़ा. हालांकि पुलिस वाले भी बाइक सवार की तरकीब देख हैरत में पड़ गए.'' - छोटू कुमार, स्थानीय
ये भी पढ़ें: गोपालगंज : लॉकडाउन में नाच-गाना बंद होने पर किन्नरों ने जमकर किया बवाल
जांच के बाद युवक को छोड़ा गया
पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ शुरू कर दी. इतनी देर में ही उसी रास्ते से डीएम और एसपी का काफिला भी गुजर रहा था. पुलिस कर्मी ने इसकी जानकारी एसपी को दी. युवक ने दोनों अधिकारी को दवाई का पुर्जा सहित कारण बताया. इसके बाद युवक को दवाई खरीदने के लिए जाने का आदेश दे दिया.