ETV Bharat / state

बांका के पापहरणी में डूबने से दो युवकों की मौत, एक की बची जान - बांका का बौसी पापहरणी तालाब

बिहार के बांका में डूबने से दो युवकों की मौत (Two youth died by drowning in Banka) हो गई है. तीनों युवक प्रसिद्ध मंदार पर्वत पर पूजा करने के लिए बौसी पापहरणी तालाब में नहाने गए थे. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

डूबने से दो युवक की मौत
डूबने से दो युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:13 PM IST

बांका: बिहार के बांका के बौसी पापहरणी तालाब (Bossi Papharni Pond of Banka) में नहाने गए दो युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों के प्रयास से बचा लिया गया. तीनों युवक जिले के प्रसिद्ध मंदार पर्वत पर पूजा करने गए थे, जिससे पहले वो तालाब में नहा रहे थे. नहाने के दौरान मौके पर दो युवक देखते ही देखते डूब गए जबकि एक की जान ग्रमीणों ने बचा ली है.

पढ़ें-बिहार के 4 जिलों में डूबने से 4 की मौत, बच्चों को बचाने में दो युवक की गई जान


पूजा से पूर्व कर रहे थे स्नान: बताया जाता है कि पूजा से पूर्व पंजवारा के बेदाचक निवासी आशीष कुमार, कुशमाहा के सागर कुमार और पवरिया के विकास कुमार पापहरनी सरोवर में स्नान करने के लिए गए थे. स्नान के दौरान वह तीनों गहरे पानी में चले गए कुछ ही देर बाद विकास कुमार के चीखने और चिल्लाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन दो अन्य युवक का कोई पता नहीं चल सका, काफी खोजबीन के बाद सागर कुमार की लाश निकाली गई. फिर पुलिस द्वारा कई घंटों तक ग्रामीणों और अन्य तैराक की मदद से आशीष कुमार की लाश भी तालाब से बरामद की गई.

परिवार में पसरा मातम: घटना के बाद तालाब पर लोगों का हुजूम जमा हो गया. परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई. तीनों परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ पापहरनी सरोवर पहुंचे जहां चीखने और चिल्लाने की आवाज से सभी लोगों की आंखें नम हो गई. दोनों युवक की लाश को अस्पताल लाया गया, वहीं विकास कुमार का चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है और उसे खतरे से बाहर बताया गया है. हालांकि आशीष कुमार और सागर कुमार की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

परिवार को मुआवजे का आश्वासन: स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा दोनों मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद पुलिस द्वारा दलित परिवार को समुचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया गया है. वहीं मृतक आशीष कुमार और सागर कुमार के परिवार में कोहराम मच गया है साथ ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है.

पढ़ें-बांका: नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत


बांका: बिहार के बांका के बौसी पापहरणी तालाब (Bossi Papharni Pond of Banka) में नहाने गए दो युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों के प्रयास से बचा लिया गया. तीनों युवक जिले के प्रसिद्ध मंदार पर्वत पर पूजा करने गए थे, जिससे पहले वो तालाब में नहा रहे थे. नहाने के दौरान मौके पर दो युवक देखते ही देखते डूब गए जबकि एक की जान ग्रमीणों ने बचा ली है.

पढ़ें-बिहार के 4 जिलों में डूबने से 4 की मौत, बच्चों को बचाने में दो युवक की गई जान


पूजा से पूर्व कर रहे थे स्नान: बताया जाता है कि पूजा से पूर्व पंजवारा के बेदाचक निवासी आशीष कुमार, कुशमाहा के सागर कुमार और पवरिया के विकास कुमार पापहरनी सरोवर में स्नान करने के लिए गए थे. स्नान के दौरान वह तीनों गहरे पानी में चले गए कुछ ही देर बाद विकास कुमार के चीखने और चिल्लाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन दो अन्य युवक का कोई पता नहीं चल सका, काफी खोजबीन के बाद सागर कुमार की लाश निकाली गई. फिर पुलिस द्वारा कई घंटों तक ग्रामीणों और अन्य तैराक की मदद से आशीष कुमार की लाश भी तालाब से बरामद की गई.

परिवार में पसरा मातम: घटना के बाद तालाब पर लोगों का हुजूम जमा हो गया. परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई. तीनों परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ पापहरनी सरोवर पहुंचे जहां चीखने और चिल्लाने की आवाज से सभी लोगों की आंखें नम हो गई. दोनों युवक की लाश को अस्पताल लाया गया, वहीं विकास कुमार का चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है और उसे खतरे से बाहर बताया गया है. हालांकि आशीष कुमार और सागर कुमार की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

परिवार को मुआवजे का आश्वासन: स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा दोनों मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद पुलिस द्वारा दलित परिवार को समुचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया गया है. वहीं मृतक आशीष कुमार और सागर कुमार के परिवार में कोहराम मच गया है साथ ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है.

पढ़ें-बांका: नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.