ETV Bharat / state

बांका: 281 बोतल देसी और विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 1:06 AM IST

जिले के उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के बड़े खेप को पकड़ने में सफलता पाई है. देसी और विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बांका
शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर

बांका: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. ताजा मामला बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र का है. यहां उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 281 बोतल देसी और विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया है.

मुंगेर जिला के तारापुर लायी जा रही थी शराब
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से शराब की खेप कटोरिया के रास्ते मुंगेर जिला के तारापुर लायी जा रही है. सूचना के आधार पर कटोरिया थाना क्षेत्र के कठोन के पास अवर निरीक्षक प्रभात कुमार की अगुवाई में टीम ने ऑटो को जांच के लिए रोका गया. वाहन की तलाशी के दौरान ऑटो के छत पर बनी बॉक्स से 181 बोतल विदेशी और तीन सौ एमएल का 100 बोतल देसी शराब बरामद किया गया. अरूण ने बताया कि शराब झारखंड निर्मित है. वहीं, ऑटो के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सप्लायर के विरुद्ध दर्ज की गई है प्राथमिकी
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मनोज सिंह और सुभानी मियां देवघर जिले के पालाजोरी का रहने वाला है. अरूण कुमार ने बताया कि जप्त ऑटो पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगा था. वहीं, उत्पाद अधिनियम के तहत शराब सप्लायर इन्द्रदेव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, दोनों गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

बांका: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. ताजा मामला बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र का है. यहां उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 281 बोतल देसी और विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया है.

मुंगेर जिला के तारापुर लायी जा रही थी शराब
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से शराब की खेप कटोरिया के रास्ते मुंगेर जिला के तारापुर लायी जा रही है. सूचना के आधार पर कटोरिया थाना क्षेत्र के कठोन के पास अवर निरीक्षक प्रभात कुमार की अगुवाई में टीम ने ऑटो को जांच के लिए रोका गया. वाहन की तलाशी के दौरान ऑटो के छत पर बनी बॉक्स से 181 बोतल विदेशी और तीन सौ एमएल का 100 बोतल देसी शराब बरामद किया गया. अरूण ने बताया कि शराब झारखंड निर्मित है. वहीं, ऑटो के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सप्लायर के विरुद्ध दर्ज की गई है प्राथमिकी
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मनोज सिंह और सुभानी मियां देवघर जिले के पालाजोरी का रहने वाला है. अरूण कुमार ने बताया कि जप्त ऑटो पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगा था. वहीं, उत्पाद अधिनियम के तहत शराब सप्लायर इन्द्रदेव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, दोनों गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.