ETV Bharat / state

बांकाः 145 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Smuggler arrested in Banka

उत्पाद विभाग ने कटोरिया से एक ट्रक से 145 कार्टन शराब बरामद की है. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त शराब की कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है.

banka
banka
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:03 PM IST

बांकाः जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बहदिया मोड़ के पास उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

145 कार्टन शराब किया गया है जब्त
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में टीम कटोरिया के तरफ जा रही थी. कटोरिया-चांदन मुख्य मार्ग पर बहदिया मोड़ के पास शक के आधार पर एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में गाड़ी में एक बड़ा सा तहखाना मिला. जिससे 145 कार्टन शराब बरामद की गई है. शराब झारखंड के गिरिडीह से लाई जा रही थी. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात

रजौन में खपानी थी शराब
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लीलेश्वर यादव और दीपक चौधरी झारखंड के गिरिडीह जिले के टुंडी का रहने वाला है. टिंकू नामक युवक ने शराब लाने के लिए दोनों को 10 हजार रुपये दिया था. पूछताछ के क्रम में तस्कर ने बताया कि शराब को रजौन स्थित एक लाइन होटल के पास देना था. शराब की कीमत 13 लाख से अधिक बताई जा रही है.

बांकाः जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बहदिया मोड़ के पास उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

145 कार्टन शराब किया गया है जब्त
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में टीम कटोरिया के तरफ जा रही थी. कटोरिया-चांदन मुख्य मार्ग पर बहदिया मोड़ के पास शक के आधार पर एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में गाड़ी में एक बड़ा सा तहखाना मिला. जिससे 145 कार्टन शराब बरामद की गई है. शराब झारखंड के गिरिडीह से लाई जा रही थी. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात

रजौन में खपानी थी शराब
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लीलेश्वर यादव और दीपक चौधरी झारखंड के गिरिडीह जिले के टुंडी का रहने वाला है. टिंकू नामक युवक ने शराब लाने के लिए दोनों को 10 हजार रुपये दिया था. पूछताछ के क्रम में तस्कर ने बताया कि शराब को रजौन स्थित एक लाइन होटल के पास देना था. शराब की कीमत 13 लाख से अधिक बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.