बांका: जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत झाबरा जंगल से शनिवार को बड़ी मात्रा में लकड़ी तस्करों ने सखुआ का पेड़ काट लिया. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वनपाल अशोक झा ने उक्त लकड़ी को सिलजोरी पंचायत कनभिठिया के एक अवैध आरा मिल से जब्त किया. इसके बाद चांदन प्रखंड में सिलजोरी पंचायत अंतर्गत चलने वाले दोनों आरा मिल को बंद कर दिया गया है.
इसके बाद नारायण यादव और मनोज यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी. बता दें कि आरा मिल पर कोई कार्रवाई नहीं होने से लोग काफी आक्रोश में थे. उसी पंचायत के भनरा गांव में एक और आरा मिल अवैध रूप से चल रहा था. लोगों का मानना है कि सभी आरा मिल वन कर्मियों की मिलीभगत से ये सब चलता है. बता दें कि, इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद दोनों आरा मिल को सोमवार को बंद कर दिया गया.
मिल पर की जाएगी कार्रवाई
इस आरा मिल पर लकड़ियां जब्त की गयी थी. वहीं भनरा गांव में चल रहे मिल में ताला लगाकर मालिक भी फरार हो गया है. वनपाल ने अशोक कुमार को बताया कि जल्द ही दोनों मिल पर कार्रवाई की जाएगी.