बांका: जिले में वज्रपात से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इन महिलाओं को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से दी जाने वाली मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया गया है.
वज्रपात से दो की मौत
जिले में वज्रपात से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को वज्रपात से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. मृतकों की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय सविता देवी और अमरपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी 50 वर्षीय आनंदी यादव के रूप में हुई है.
खेत में कर रहे थे रोपाई
जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के रण गांव में बुजुर्ग महिला खेत में धान की रोपाई कर रही थी. इसी दौरान महिला वज्रपात की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर धान की रोपाई कर रही एक महिला भी घायल हो गई. इसके साथ ही वज्रपात से दूसरी मौत अमरपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव एक अधेड़ की हुई है. वह खेत में धान रोपाई को लेकर बहियार में काम कर रहे थे, तभी तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात में उनकी मौत हो गई.
मुआवजा देने का आश्वासन
इस घटना के बाद से दोनों गांव में मातम पसर गया है. जिला प्रशासन ने दोनों शव को पोस्टमार्टम लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही सरकार की ओर से दी जाने वाली 4 लाख का मुआवजा राशि मृतक के परिजनों को देने का आश्वासन दिया है.