बांका: बांका जिले के शंभूगंज थानाक्षेत्र में अवैध बालू उठाव के वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में दो युवक की मौत हो गई है. घटना भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर का बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान कामतपुर निवासी 26 वर्षीय राहुल कुमार और कुंथा निवासी 30 वर्षीय रूपेश कुमार के रूप में हुई है. घटना देर रात की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- गया में अपराधियों ने युवक को सरेआम मारी गोली, परिजनों ने किया सड़क जाम
वर्चस्व की लड़ाई में दो युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक, शंभूगंज और शाहकुंड का इलाका अवैध बालू के कारोबार को लेकर पूरी तरह से बदनाम है. यहां आए दिन वर्चस्व की लड़ाई होती रहती है. दोनों इलाके के बालू माफिया सांठगांठ कर बालू उठाव का काम करते हैं. बालू उठाव को लेकर ही दीनदयालपुर में सोमवार की देर रात दो गुटों में गोलीबारी हुई. इसी गोलीबारी शंभूगंज थाना क्षेत्र के दो युवकों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- भतीजे ने ही गोली मारकर ले ली रिटायर्ड इंजीनियर की जान
शाहकुंड थाने में ही दर्ज होगी प्राथमिकी
सूचना मिलने पर पहुंची शाहकुंड पुलिस ने दोनों युवकों के शव को भागलपुर के मायागंज अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मायागंज अस्पताल में ही रखा गया है. भागलपुर से शव अभी बांका नहीं पहुंच सका है. इस मामले में शंभूगंज थाना पुलिस का कहना है कि घटना क्षेत्र उनकी सीमा से बाहर का है. इसलिए प्राथमिकी भी शाहकुंड थाना में ही दर्ज होगी.