बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों बच्चियां खेत में काम कर रहे अपने-अपने पिता को नाश्ता देकर लौट रहीं थीं. वे हाथ-पैर धोने के लिए तालाब किनारे गईं. इसी दौरान एक का पैर फिसल गया, उसे बचाने की कोशिश में दूसरी बच्ची भी डूब गई.
यह भी पढ़ें- मधुबनी: पोखर में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत
घटना शंभूगंज थाना (Shambhuganj police station) क्षेत्र के महिसौथा गांव की है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक बच्ची की पहचान गुड्डू साह की 9 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी और पप्पू साह की 10 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल (Banka Sadar Hospital) भेज दिया.
बताया जा रहा है कि गुड्डू साह की बेटी वर्षा और पप्पू साह की बेटी करिश्मा कुमारी खेत में काम कर रहे अपने-अपने पिता को नाश्ता देने गईं थीं. दोनों पिता को नाश्ता देकर वापस घर लौट रहीं थीं तभी रास्ते में वेदानंद तालाब में हाथ-पैर धोने लगीं. इस क्रम में फिसलकर करिश्मा तालाब के गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने की कोशिश में वर्षा भी डूब गई. अन्य बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान पहुंचे. तालाब में करीब दो घंटे तक तलाश करने पर दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला गया.
"मामले को लेकर परिजनों से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना की जानकारी शंभूगंज के सीओ को दे दी गई है."- पंकज कुमार रावत, थानाध्यक्ष, शंभूगंज
"मुआवजा दिलाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दे दी गई है ताकि आपदा के तहत परिजनों को मुआवजा मिल सके."- अशोक कुमार सिंह, सीओ
यह भी पढ़ें- जब थानेदार ने लहराया पिस्टल तो उग्र हुई भीड़, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी