बांकाः जिलेभर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. यहां लगभग सभी प्रखंडों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश से प्रखंडों में मिट्टी के घर गिरने लगे हैं. चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत क्षेत्र में मिट्टी का घर गिरने से एक बच्चे और महिला की मौत हो गई है. वहीं, अलग-अलग क्षेत्रों में मिट्टी के घर गिरने से दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है.
प्रखंडों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
जिले के लोगों को 1995 में आई बाढ़ की विभीषिका याद कर रातों की नींद हराम हो गई है. जिले के अमरपुर, शंभूगंज, धोरैया, रजौन, बाराहाट, कटोरिया और चांदन बारिश से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र हैं. नदियों में उफान से कई प्रखंडों का मुख्यालय से संपर्क मार्ग टूट गया है. ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने में भी भय महसूस कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बीमार और प्रसव ग्रस्त महिलाओं को हो रही है.
दीवार गिरने से बच्चे की मौत
चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत क्षेत्र में घर के गिरने से (10) अनिल यादव की मौत हो गई. बच्चे के ऊपर दीवार गिरने से बिजली का तार उसके संपर्क में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि इसी प्रखंड में घर गिरने से सुनैना देवी की मौत हो गई. वॉर्ड नंबर 12 में एक महिला उषा देवी और उसके दो पुत्र भी दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, जानकारी के अनुसार अमरपुर, शंभूगंज, बाराहाट और बेलहर में भी घर गिरने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है.