बांका: जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत फटा पाथर गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. कटहल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से मारपीट के दौरान गंभीर रूप से चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.
कटहल तोड़ने को लेकर सोमवार को दो भाईयों के बीच विवाद हुआ. विवाद के दौरान मारपीट की घटना हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष से जामुन यादव, खुशबू देवी और उसका पुत्र प्रीतम कुमार जबकि दूसरे पक्ष से भुटकू यादव, शामिल है. घटना को लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग आवेदन देकर कटोरिया थाना में प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है.
दोनों पक्ष से चार लोग घायल
भुटकू यादव ने अपने छोटे भाई जामुन यादव और उसकी पत्नी कर्मी देवी को नामजद बनाया है. उन्होंने आरप लगायाा है कि सोमवार को दोनों नामजद आरोपी पीड़ित के पेड़ से कटहल तोड़ रहे थे. मना करने पर दोनों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दूसरे पक्ष के जामुन यादव ने आरोप लगाया है कि सोमवार को उसकी पुत्रवधू खुशबू अपने बेटे प्रीतम के साथ पेड़ से कटहल तोड़ रही थी. इसी दौरान नामजद आरोपी ने पेड़ को अपना बताते हुए मारपीट शुरू कर दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
बचाने आए पीड़ित के साथ भी लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, सभी घायलों का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में चल रहा है.