ETV Bharat / state

बांका में 12 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, तालियों से स्वागत कर डॉक्टरों ने किया विदा

author img

By

Published : May 27, 2020, 8:28 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:38 PM IST

बांका में बुधवार को 12 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर चले गए हैं. फिलहाल सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. वहीं, जिले में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.

banka
banka

बांकाः कोरोना संक्रमण से लगातार जूझ रहे बांका के लिए बुधवार की शाम में राहत भरी खबर आई. जिले में 12 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना से जंग जीत लिया है. फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया है. इसके अलावा 13 अन्य लोगों को 14 दिन का क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने पर घर जाने के अनुमति दी गई. सदर अस्पताल परिसर में सीएस डॉ. सुधीर महतो ने सभी को प्रमाण पत्र देकर तालियों से स्वागत करते हुए बस से घर के लिए रवाना किया.

इसके साथ ही जिले में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. जबकि जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 108 है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो के मुताबिक मरीजों के फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रोटोकॉल के तहत सभी को छोड़ा गया है. बुधवार की देर रात तक कुछ और फॉलोअप रिपोर्ट आने की उम्मीद है. नेगेटिव आने वाले मरीजों को गुरुवार को छुट्टी दी जा सकती है. वहीं, डॉक्टरोॆ की टीम लगातार पॉजिटिव मरीजों की देखभाल में जुटी है. ताकि, ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमितों को ठीक कर वापस घर भेजा जाए.

पेश है रिपोर्ट

17 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
सीएस डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि बांका में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या अब बढ़कर 17 हो गई है. रविवार को भी 5 मरीजों को ठीक होने पर छोड़ा गया था. देर शाम 46 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. प्रवासी मजदूरों के चिंतन के आधार पर जांच कराई जा रही है. वहीं, अब जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके.

banka
बस से घर के लिए रवाना होते लोग

बांकाः कोरोना संक्रमण से लगातार जूझ रहे बांका के लिए बुधवार की शाम में राहत भरी खबर आई. जिले में 12 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना से जंग जीत लिया है. फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया है. इसके अलावा 13 अन्य लोगों को 14 दिन का क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने पर घर जाने के अनुमति दी गई. सदर अस्पताल परिसर में सीएस डॉ. सुधीर महतो ने सभी को प्रमाण पत्र देकर तालियों से स्वागत करते हुए बस से घर के लिए रवाना किया.

इसके साथ ही जिले में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. जबकि जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 108 है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो के मुताबिक मरीजों के फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रोटोकॉल के तहत सभी को छोड़ा गया है. बुधवार की देर रात तक कुछ और फॉलोअप रिपोर्ट आने की उम्मीद है. नेगेटिव आने वाले मरीजों को गुरुवार को छुट्टी दी जा सकती है. वहीं, डॉक्टरोॆ की टीम लगातार पॉजिटिव मरीजों की देखभाल में जुटी है. ताकि, ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमितों को ठीक कर वापस घर भेजा जाए.

पेश है रिपोर्ट

17 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
सीएस डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि बांका में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या अब बढ़कर 17 हो गई है. रविवार को भी 5 मरीजों को ठीक होने पर छोड़ा गया था. देर शाम 46 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. प्रवासी मजदूरों के चिंतन के आधार पर जांच कराई जा रही है. वहीं, अब जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके.

banka
बस से घर के लिए रवाना होते लोग
Last Updated : May 29, 2020, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.