बांका: बिहार के बांका में ट्रक ड्राइवर को गोली मारने की घटना (Truck driver shot in Banka) सामने आई है. शनिवार रात करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी है. ट्रक ड्राइवर पुंनसिया की ओर से सामान उतार कर बौसी की ओर जा रहा था. इसी दौरान खडहारा गांव के पास बने उछाल पर वाहन की रफ्तार कम होते ही दो हथियार से लैश अपराधी ट्रक पर चढ़ गए और ट्रक चालक को लूटने के प्रयास में गोली मार कर जख्मी कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-बांका में जमीन विवाद में गोलीबारी, लालू यादव समेत एक महिला जख्मी
ट्रक चालक को मारी गोली: आज्ञात अपराधी ट्रक के दोनों गेट पर चढ़ गए और हथियार से ट्रक की खिड़की का शीशा तोड़ने लगे. अपराधी ने चालक से पैसे की मांग की लेकिन चालक उससे ट्रक से नीचे उतरने को कहने लगा. चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाई यह देख अपराधियों ने उस चालक को गोली मार दी और ट्रक से कूदकर भाग गए. इधर चालक को गोली लगने के बाद उसने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक को नियंत्रित करते हुए बाराहाट तक पहुंचाया. जहां से उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंच कर चालक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट भर्ती कराया.
ट्रक चालक की स्थिति नाजुक: चिकित्सकों ने ड्राइवर का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. घटना में घायल चालक के बाएं हाथ में गोली फंस गई है. जिसका लगातार इलाज किया जा रहा है. वहीं उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जख्मी चालक विशंभर चक का रहने वाला बताया जा रहा है. वह जिस ट्रक को चला रहा था वो बौसी के शशि भगत का बताया जा रहा है.
पढ़ें-बांका में प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में JLNMCH में भर्ती