ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 20 मीटर तक घसीटा, सिंचाई विभाग के कर्मी की मौत - banka irrigation department

बांका के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर धौनी रेलवे स्टेशन के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक, बाइक और उसपर सवार व्यक्ति को 20 मीटर तक घसीटता चला गया. जिसके चलते बाइक में आग लग गई और बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत नाजुक है.

Accident on bhagalpur-hansdiha main road
Accident on bhagalpur-hansdiha main road
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 1:26 PM IST

बांका: रजौन प्रखंड के पुनसिया में पदस्थापित सिंचाई विभाग के अंचल राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता अपने कर्मी साहब के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भागलपुर से पुनसिया आ रहे थे. इसी दौरान रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर धौनी रेलवे स्टेशन के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया.

यह भी पढ़ें- रोहतास में रफ्तार का कहर, ट्रक ने दो बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

ट्रक और बाइक की टक्कर
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई और साहब की मौत हो गई. जबकि घायल सिंचाई विभाग के अंचल राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता की हालत गंभीर है. उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया है.

20 मीटर तक ट्रक ने बाइक को घसीटा
रजौन प्रखंड के पुनसिया में पदस्थापित सिंचाई विभाग के अंचल राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता अपने कर्मी साहब के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भागलपुर से पुनसिया आ रहे थे. इसी दौरान रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर धौनी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रजौन थाना को दी. मौके पर रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने पहुंचकर बाइक में लगे आग को बुझाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है.

बांका: रजौन प्रखंड के पुनसिया में पदस्थापित सिंचाई विभाग के अंचल राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता अपने कर्मी साहब के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भागलपुर से पुनसिया आ रहे थे. इसी दौरान रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर धौनी रेलवे स्टेशन के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया.

यह भी पढ़ें- रोहतास में रफ्तार का कहर, ट्रक ने दो बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

ट्रक और बाइक की टक्कर
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई और साहब की मौत हो गई. जबकि घायल सिंचाई विभाग के अंचल राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता की हालत गंभीर है. उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया है.

20 मीटर तक ट्रक ने बाइक को घसीटा
रजौन प्रखंड के पुनसिया में पदस्थापित सिंचाई विभाग के अंचल राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता अपने कर्मी साहब के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भागलपुर से पुनसिया आ रहे थे. इसी दौरान रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर धौनी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रजौन थाना को दी. मौके पर रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने पहुंचकर बाइक में लगे आग को बुझाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.