ETV Bharat / state

बांका: ग्रामीण आदिवासियों ने वन विभाग को पेड़ लगाने से रोका, वापस लौटे अधिकारी - banka latest news

चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत में वन विभाग को स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की जमीन पर पेड़ लगाने से रोक दिया. पुलिस और वनकर्मी को ग्रामीणों के आक्रोश के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा.

बांका: ग्रामीण आदिवासियों ने वन विभाग को पेड़ लगाने से रोका, वापस लौटे अधिकारी
बांका: ग्रामीण आदिवासियों ने वन विभाग को पेड़ लगाने से रोका, वापस लौटे अधिकारी
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 6:51 PM IST

बांका(चांदन): जिले के चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत गरभुडीह गांव में पेड़ लगाने वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीण तीर-धनुष, ढोल-नगाड़े और अन्य हथियार के साथ इकठ्ठा हो गए. इसके बाद उन्होंने एक अधिकारी को भी बंधक बना लिया.

क्या है पूरा मामला
स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि वे सभी भूमिहीन हैं. साथ ही कई पूर्वजों से उस जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं और खेती करते हैं. उन्होंने कहा कि वन विभाग पेड़ लगाकर उन्हें बेदखल करना चाह रही है. इसलिए वे अपनी जमीन पर कोई पेड़ लगाने नहीं देंगे.

वहीं, ग्रामीण किसी भी हालत में अपने घर के पास वाली जमीन पर पेड़ लगवाने को तैयार नहीं हुए. काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब वन विभाग और पुलिस विभाग को सफलता नहीं मिली. तो सभी पदाधिकारी वहां से निकल गए. वनपाल अशोक कुमार झा ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के लिए अब इस मामले से बड़े अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद पेड़ लगाने का कार्य शुरु किया जाएगा.

बांका(चांदन): जिले के चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत गरभुडीह गांव में पेड़ लगाने वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीण तीर-धनुष, ढोल-नगाड़े और अन्य हथियार के साथ इकठ्ठा हो गए. इसके बाद उन्होंने एक अधिकारी को भी बंधक बना लिया.

क्या है पूरा मामला
स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि वे सभी भूमिहीन हैं. साथ ही कई पूर्वजों से उस जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं और खेती करते हैं. उन्होंने कहा कि वन विभाग पेड़ लगाकर उन्हें बेदखल करना चाह रही है. इसलिए वे अपनी जमीन पर कोई पेड़ लगाने नहीं देंगे.

वहीं, ग्रामीण किसी भी हालत में अपने घर के पास वाली जमीन पर पेड़ लगवाने को तैयार नहीं हुए. काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब वन विभाग और पुलिस विभाग को सफलता नहीं मिली. तो सभी पदाधिकारी वहां से निकल गए. वनपाल अशोक कुमार झा ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के लिए अब इस मामले से बड़े अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद पेड़ लगाने का कार्य शुरु किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.