बांका: बिहार राजस्व विभाग में जून के अंतिम सप्ताह में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर व पोस्टिंग हुआ था. विभाग की ओर से लगभग 255 सीओ सहित 400 अधिकारियों का तबादला किया गया था. यह तबादला 27 जून से 30 जून के बीच किए गए थे. अब इसमें बड़े खेल होने की बात सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारे तबादले पर रोक लगाते हुए फाइल अपने पास तलब कर ली है.
ट्रांसफर व पोस्टिंग के इस खेल में राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल पर भी शामिल होने का आरोप लग रहा है. बिहार के मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर तबादले पर रोक लगा दिया है. हालांकि राजस्व मंत्री ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सर्वोच्च होते हैं और वह किसी भी विभाग की संचिका को देखने के साथ-साथ निर्णय भी ले सकते हैं.
क्या कहते हैं मंत्री रामनारायण मंडल
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि मामला उनके विभाग से जुड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री को अधिकार प्राप्त है वह किसी भी विभाग के संचिका को मंगा कर देख भी सकते हैं और उसको बदलकर अलग निर्णय भी ले सकते हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा संचिका मंगाया जाना कोई नई बात नहीं है. ऐसा पहले से होता आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संचिका अपने पास मंगाई है। अभी तक मुख्यमंत्री ने इस बारे में कुछ कहा भी नहीं है। इसलिए अधिक हाय-तौबा मचाने की कोई जरूरत नहीं है.