बांका: अमरपुर शहर में स्थाई ऑटो स्टैंड नहीं रहने के कारण आये दिन शहर वासियों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है. ऑटो चालक मनमानी रवैया अपनाते हुए अपनी ऑटो को मेन सड़क पर जहां-तहां खड़ा कर देते हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ऑटो चालकों की मनमानी
शहर के व्यस्ततम इलाका गोला चौंक पर आये दिन ऑटो चालकों की मनमानी देखी जा सकती है. रही-सही कसर सड़क किनारे रहने वाले और सब्जी वाले अपनी दुकानें लगाकर पूरी कर देते हैं. बता दें पूर्व में अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था.
ऑटो स्टैंड की मांग
इसके तहत कई पक्के मकानों को तोड़कर शहर को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया था. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण पुन: शहर के अधिकांश जगह अतिक्रमण कारियों के चंगुल में चले गये हैं. शहर के लोग स्थाई बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड की मांग वर्षों से करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक स्थाई स्टैंड बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. जिस कारण आये दिन शहर के लोगों को जाम से जूझना पड़ जाता है.