बांका: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कांवरिया पथ को बांका जिले से जोड़ने वाला बदुआ नदी पर धौरी कुमरशार गांव के बीच बना पुल का एक पीलर बुधवार की रात धंस गया. जिससे पुल पर आवागमन की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. प्रखंड क्षेत्र के बदुआ नदी पर बने पुल के धस जाने की वजह से ग्रामीण परेशान है. लोगों को जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय के अलावा अन्य शहर जाने के लिए बदुआ नदी पार करने के लिए पुल की मदद लेनी पड़ती है. लेकिन पुल धसने से लोगों में यह चिंता का विषय बन गया है.
पुल का एक पीलर खिसका
ग्रामीणों ने बताया कि बदुआ नदी में पुल के नीचे से लगातार स्थानीय बालू माफिया की ओर से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. जिसकी वजह से 2 दिन की तेज बारिश से नदी में आए बाढ़ से पुल का पीलर फंस गया है. जिससे पुल अब खतरनाक बन गया है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, ने बताया कि पुल निर्माण संवेदक की ओर से पुल बनाने में घटिया निर्माण किया गया था. साथ ही बालू माफिया की ओर से पुल के आस-पास से अवैध रूप से बालू उठाने के कारण फुल की यह दुर्दशा हुई है. जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग बांका से 2006 में इस पुल का निर्माण प्रारंभ हुआ था जो 2010 में बनकर तैयार हो गया था. बांका के संवेदक डोकानिया कंट्रक्शन की ओर से लगभग 7 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कराई गया था.
बालू उठाव होने से हुई अनहोनी
पुल धसने की सूचना मिलते ही पथ निर्माण विभाग बांका के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा सहायक अभियंता प्रशांत कुमार कनीय अभियंता जय कांत सिंह मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि फुल के पीलर के पास से बालू का उठाव होने से पानी के तेज बहाव से कटाव होने के कारण पुल धस गया है. उन्होंने कहा कि पानी कम होने पर विशेष जांच की जाएगी. बहरहाल इस वक्त पुल पर भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जा रहा है. इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र के विकास में एक बड़ी समस्या उत्पन्न होने की संभावना जताई जा रही है.