बांकाः टाउन थाना क्षेत्र से तीन वर्ष पूर्व बच्चों के साथ खेल रही तीन वर्षीय बच्ची छोटी अचानक लापता हो गयी थी. जिसको भागलपुर जिले के जगदीशपुर पुलिस ने भीख मांगते हुए एक बंजारे की टोली से बरामद किया है.पुलिस ने भीख मंगवा रहे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जगदीशपुर पुलिस ने बच्ची को टाउन थाने की पुलिस को सौंप दिया है.
रिश्तेदारी से गायब हुई थी बच्ची
अमरपुर थाना क्षेत्र के गढेल मोहनपुर के रहने वाले दिलीप तीन वर्ष पूर्व अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बांका के विजयनगर रिश्तेदारी गए थे. जहां बच्ची कुछ बच्चों के साथ दरवाजे के पास खेल रही थी. इसी दौरान अचानक गायब हो गई. लगातार खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने टाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी लेकिन बच्ची को पता नहीं लग सका.
हम अपनी बहन के यहां गए थे जहां से बच्ची खेलने के दौरान गायब हो गयी थी. जोकि ट्रेन में भीख मांगते हुई मिली-दिलीप, बच्ची का पिता
ट्रेन में भीख मांगते दिखायी दी थी बच्ची
दिलीप ने बताया कि ससुराल के कुछ लोग ट्रेन में लापता बच्ची जैसी ही बच्ची को भीख मांगते देखने पर सूचना दिये. हम लोगों ने फोटो देखकर बेटी को पहचान लिया. बाद में जगदीशपुर पुलिस ने बरामद कर बांका पुलिस को सौंप दिया है.
तीन वर्ष पूर्व गायब हुई बच्ची को बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.-दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ
इसे भी पढ़ें- पटना: किसी ने नहीं किया था अपहरण, प्रेमी से साथ गई थी नाबालिग, पुलिस ने किया बरामद
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जगदीशपुर पुलिस से बांका पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में ले लिया है. जिस बंजारे के पास से बच्ची को बरामद किया गया है उसे भी पूछताछ की गई है. पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है और दर्ज बयान का भी सत्यापन किया जा रहा है. बच्ची को आज कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के बाद बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा.